ब्रिक्स देश लिखेंगे सहयोग की नई इबारत, दक्षिण अफ्रीका पहुंचे मोदी, आज होगा महत्वपूर्ण कार्यक्रम

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
ब्रिक्स देश लिखेंगे सहयोग की नई इबारत, दक्षिण अफ्रीका पहुंचे मोदी, आज होगा महत्वपूर्ण कार्यक्रम

Johannesburg. ब्रिक्स के 15वें शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार (22 अगस्त) की दोपहर को दक्षिण अफ्रीका की राजधानी जोहानिसबर्ग पहुंच गए। हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री मोदी का जोरदार स्वागत किया गया। ब्रिक्स (ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका) शिखर सम्मेलन के दो महत्वपूर्ण कार्यक्रम 23 और 24 अगस्त को आयोजित किए जाएंगे। इसमें ये देश सहयोग के बड़े एजेंडे पर विमर्श करेंगे और संगठन की भावी रणनीति तैयार की जाएगी। ब्रिक्स का किस तरह से विस्तार किया जाए, इसको लेकर भी फैसला हो सकता है। 



ब्रिक्स का सदस्य बनने पहुंचे कई देश



सम्मेलन के पहले कार्यक्रम में ब्रिक्स के पांचों सदस्य देशों के मुखियाओं का विशेष तौर पर आमंत्रित अफ्रीकी देशों के प्रमुखों के साथ विमर्श होगा, जबकि दूसरी बैठक में ये नेता एशिया, लातिन अमेरिका, यूरोप और अफ्रीका के कुछ ऐसे देशों के नेताओं से बैठक करेंगे, जो ब्रिक्स का सदस्य बनने की मंशा रखते हैं।



भारत की मान्यताओं को मंच पर रखेंगे मोदी



दोनों बैठकों को ब्रिक्स के विस्तार की संभावनाओं को तलाशने के तौर पर देखा जा रहा है। भारत ने कहा है कि वह ब्रिक्स के विस्तार के पक्ष में हैं, लेकिन इसमें किन देशों को शामिल किया जाए, इसको लेकर भारत की अपनी कुछ मान्यताएं हैं, जिसे प्रधानमंत्री मोदी मंच पर रखेंगे।



मोदी वैश्विक नेताओं से करेंगे मुलाकात



प्रधानमंत्री मोदी ने जानकारी दी थी कि वह इस दौरान कुछ वैश्विक नेताओं से अलग से मुलाकात करेंगे। किन देशों के नेताओं से बात होगी, इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है। चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग, दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा और ब्राजील के राष्ट्रपति लुला डी सिल्वा से मुलाकात लगभग तय मानी जा रही है। 



स्थानीय मुद्राओं में कारोबार पर होगी अहम बात



ब्रिक्स नेताओं की बंद कमरे में होने वाली बैठक का एजेंडा भी काफी व्यापक होगा। खास तौर पर खाद्य व ऊर्जा सुरक्षा का मुद्दा और आपसी कारोबार में ज्यादा से ज्यादा स्थानीय मुद्राओं के उपयोग पर बात होगी। हालांकि अब तक ऐजेंडे को लेकर सही जानकारी नहीं मिल सकी है।



पुतिन वर्चुअली बैठक से जुडेंगे



वर्ष 2019 के बाद पहली बार ब्रिक्स नेता भौतिक तौर पर मिल रहे हैं। वैसे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन इसमें वर्चुअल तौर पर हिस्सा लेंगे। सम्मेलन उनका प्रतिनिधित्व विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव करेंगे। अंतरराष्ट्रीय आपराधिक अदालत (आईसीसी) के वारंट के कारण पुतिन दक्षिण अफ्रीका नहीं पहुंच रहे हैं। इस वारंट की वजह से उन्हें दक्षिण अफ्रीका पहुंचने पर गिरफ्तार किया जा सकता है। ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में अफ्रीका और पश्चिम एशिया के 20 से अधिक देशों के प्रमुखों को भी आमंत्रित किया गया है। इनमें से कई देशों ने ब्रिक्स की सदस्यता के लिए आवेदन किया है। इस पर बैठक में मुहर लग सकती है। 



ब्रिक्स सम्मेलन के बाद ग्रीस जाएंगे मोदी 



ब्रिक्स सम्मेलन के बाद प्रधानमंत्री मोदी 25 अगस्त को ग्रीस जाएंगे। किसी भारतीय प्रधानमंत्री की 40 वर्ष बाद यह पहली ग्रीस यात्रा होगी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस यात्रा से बहुआयामी रिश्तों का एक नया अध्याय खुलेगा।



ब्रिक्स बिजनेस इवेंट में मोदी बोले- बहुत जल्द पांच ट्रिलियन इकोनॉमी बनेगा भारत



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार (22 अगस्त) की रात 15वें ब्रिक्स सम्मेलन के तहत होने वाले बिजनेस फोरम इवेंट में शामिल हुए। इस दौरान अपने भाषण में प्रधानमंत्री ने कहा- भारत बहुत जल्द पांच ट्रिलियन इकोनॉमी बन जाएगा और हम वर्ल्ड का ग्रोथ इंजन बन जाएंगे। मंच पर ब्राजील और साउथ अफ्रीकी प्रेसिडेंट भी मौजूद थे। जोहान्सबर्ग में मौजूद चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग इस इवेंट में शामिल नहीं हो सके, हालांकि उनकी गैरमौजूदगी की वजह साफ नहीं हो सकी है। तीन मिनट के भाषण में मोदी ने कहा- डिजिटल ट्रांजैक्शन के मामले में भारत अव्वल है। ब्रिक्स देशों को इकोनॉमिक फ्रंट पर सहयोग करना होगा। भारत बहुत जल्द पांच ट्रिलियन इकोनॉमी बन जाएगा और हम वर्ल्ड का ग्रोथ इंजन बन जाएंगे। भारत ने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के क्षेत्र में जबरदस्त सुधार किए हैं। मैं ब्रिक्स देशों के इनवेस्टर्स को भारत में निवेश का न्योता देता हूं।


मोदी जोहानिसबर्ग पहुंचे ब्रिक्स का 15वां शिखर सम्मेलन program of BRICS summit on 23 and 24 August Modi reached Johannesburg 15th BRICS summit जिनपिंग से हो सकती है मुलाकात ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के 23 और 24 अगस्त को कार्यक्रम