/sootr/media/media_files/6F1p4RzXp5HzWwwdcnVu.jpg)
स्विट्जरलैंड की एक अदालत ने भारतीय मूल की अरबपति हिंदुजा फैमिली के चार सदस्यों को साढ़े चार साल की जेल की सजा सुनाई है। हिंदुजा फैमिली पर मानव तस्करी और कर्मचारियों के शोषण करने का गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
शुक्रवार को सुनवाई के दौरान, स्विस कोर्ट ने पाया कि हिंदुजा फैमिली के चारों आरोपी- अजय हिंदुजा, उनकी पत्नी नम्रता हिंदुजा, उनके पिता प्रकाश हिंदुजा और माता कमल हिंदुजा मजदूरों का शोषण करते थे और अनधिकृत रोजगार दिया करते थे। कोर्ट ने उन्हें इस आरोप के लिए दोषी भी ठहराया।
आरोप में रहा गया कि कर्मचारियों की सैलरी केवल कुछ सौ स्विस फ्रैंक हर महीने थी। जबकि परिवार ने अपने पालतू कुत्ते पर सालाना 8,584 स्विस फ्रैंक खर्च किए। यहां तक कि एक नौकर को केवल फैमिली ने 7 स्विस फ्रैंक (655 रुपये) के हिसाब से प्रति दिन पेमेंट किया और 18 घंटे काम करवाया।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
Hinduja Family | Switzerland Court | Hinduja | हिंदुजा फैमिली के 4 सदस्यों को जेल | Hinduja family sentenced to jail