मां से मिलने के लिए कार से लंदन से मुंबई आ गया ये शख्स, हैरान कर देगी यह कहानी

भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक विराज मुंगाले ने अपनी मां से मिलने के लिए लंदन से ठाणे तक अपनी ‘एसयूवी’ कार से एक असाधारण यात्रा पूरी की। विराज ने बताया कि यह सफर पूरा करने के लिए उन्होंने 59 दिनों में 16 देशों की यात्रा की। 

author-image
Pratibha ranaa
एडिट
New Update
विराज
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लंदन से भारत आने के लिए लोग हवाई जहाज में सफर तय करते हैं, लेकिन एक भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक ने सड़क के रास्ते से ये सफर पूरा किया। इस दौरान शख्स ने 59 दिनों में 16 देशों की यात्रा की।

वह ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, बेल्जियम, पोलैंड, लिथुआनिया, लताविया, एस्टोनिया, रूस, उज्बेकिस्तान, किर्गिस्तान, चीन, तिब्बत, नेपाल से होकर फिर भारत पहुंचे। शख्स ने ये सफर सिर्फ अपनी मां से मिलने के लिए तय किया। 

लंदन से कार चलाकर मां से मिलने पहुंचे विराज

जानकारी के मुताबिक भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक विराज मुंगाले ने अपनी मां से मिलने के लिए लंदन से ठाणे तक अपनी एसयूवी कार से एक असाधारण यात्रा पूरी की।

विराज ने 20 अप्रैल को लंदन से भारत की यात्रा शुरू की थी। 17 जून को वह महाराष्ट्र के ठाणे पहुंचे। इस सफर को पूरा करने के लिए उन्होंने 59 दिनों में 16 देशों की यात्रा की। यानी उन्होंने 18,300 किलोमीटर की दूरी तय की। 

इन देशों में 18,300 KM चलाई गाड़ी

विराज ने अपनी यात्रा के दौरान ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, बेल्जियम, पोलैंड, लिथुआनिया, लताविया, एस्टोनिया, रूस, उज्बेकिस्तान, किर्गिस्तान, चीन, तिब्बत, नेपाल जैसे देश पड़े। बताया जा रहा है कि विराज ने अपनी नौकरी से दो महीने की छुट्टी ली थी। 

pratibha rana

thesootr links

सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

British-Indian | कौन हैं विराज मुंगले? | London to Thane Trip in SUV

एसयूवी कार ब्रिटिश नागरिक विराज मुंगाले British-Indian कौन हैं विराज मुंगले? London to Thane Trip in SUV