मोरारी बापू की रामकथा में शामिल हुए ब्रिटिश PM ऋषि सुनक, लगाए जय श्री राम के नारे, जानिए PM सुनक ने क्या कहा 

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
मोरारी बापू की रामकथा में शामिल हुए ब्रिटिश PM ऋषि सुनक, लगाए जय श्री राम के नारे, जानिए PM सुनक ने क्या कहा 

NEW DELHI. 15 अगस्त मंगलवार के दिन ब्रिटेन के PM ऋषि सुनक मोरारी बापू की रामकथा में शामिल होने पहुंचे। ये रामकथा ब्रिटेन की कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में हो रही है। इस दौरान रामकथा में पहुंचे PM सुनक ने कहा कि रामकथा में वो एक पीएम की तरह नहीं बल्कि एक हिंदू की तरह शामिल होने आएं है। इस बीच उन्होंने जय श्री राम का नारा भी लगाया। PM सुनक ने कहा कि 15 अगस्त के दिन रामकथा में शामिल होना मेरे लिए गर्व की बात है।



हिंदू होने पर गर्व है- PM सुनक



मोरारी बापू की रामकथा में शामिल हुए PM सुनक ने कहा कि धर्म मुझे देश के लिए अच्छा काम करने के लिए साहस और शक्ति देता है। राम हमेशा से मेरे प्रेरणाश्रोत रहे हैं। वो मुझे जीवन की चुनौतियों का साहस के साथ सामना करना, विनम्रता के साथ शासन करना और निस्वार्थ भाव से काम करना सिखाते हैं। उन्होंने आगे कहा मुझे हिंदू होने पर गर्व है और साथ ही ब्रिटिश होने पर भी।



सुनक की टेबल पर रखी है गणेश की मूर्ति



पीएम सुनक ने मोरारी बापू के आसन के पीछे लगे हनुमान की सुनहरी तस्वीर को देखते हुए कहा कि मेरे ऑफिस की टेबल पर भी गणेश भगवान की सुनहरी मूर्ति हमेशा रखी रहती है। ये मूर्ति मुझे लगातार कोई काम करने से पहले सुनने और उस परविचार करने के जरूरत की याद दिलाती है।



PM सुनक ने बचपन को किया याद



रामकथा में ऋषि सुनक ने अपने बचपन को भी याद करते हुए कहा कि बचपन में हम पास के मंदिर में जाते थे। जहां मेरा परिवार हवन, पूजा और आरती कराता था। इसके बाद मैं मेरे भाई-बहनों और कजिन्स के साथ मिलकर प्रसाद बांटते थे। सुनक ने बताया कि वो रामायण के साथ भगवत गीता और हनुमान चालीसा को भी फॉलो करते हैं।



जनमाष्टमी पर पत्नी संग कृष्ण मंदिर गए थे सुनक



सुनक अभी पिछले साल 2022 में पत्नी अक्षता के साथ कृष्ण मंदिर में जनमाष्टमी मनाने भी गए थे। उन्होंने कहा कि मैं जन्माष्टमी मनाने पत्नी के साथ भक्ति वेदांत मनोर मंदिर भी गया था। ये हिंन्दुओं का लोकप्रिय त्योहार है इसे हम धूमधाम से मनाते हैं।


British PM Rishi Sunak Rishi Sunak join Ramkatha Morari Babu Ramkatha in Britain Morari Babu Ramkatha in Cambridge PM Sunak chanted Jai Shri Ram Rishi Sunak Wife Akshata रामकथा में ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक ब्रिटेन में मोरारी बाबू रामकथा कैम्ब्रिज में मोरारी बाबू रामकथा पीएम सुनक लगाए जय श्री राम के नारे