BSNL logo slogan launch : भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपना नया लोगो और नारा लॉन्च किया है। नया लोगो भारत के हर कोने में सुरक्षित, किफायती और विश्वसनीय कनेक्टिविटी प्रदान करने पर नए सिरे से ध्यान केंद्रित करने का संकेत देता है। नारा "कनेक्टिंग इंडिया" से बदलकर "कनेक्टिंग भारत" कर दिया गया है। लोगो को संचार और ग्रामीण विकास राज्य मंत्री डॉ. पेम्मासनी चंद्रशेखर की उपस्थिति में केंद्रीय संचार और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लॉन्च किया है।
परिवर्तनकारी युग की शुरुआत
नए लोगो के साथ, बीएसएनएल ने भारत में कनेक्टिविटी, संचार और डिजिटल सुरक्षा में क्रांतिकारी बदलाव लाने के उद्देश्य से सात पथ-प्रदर्शक पहलों की घोषणा की। Jyotiraditya Scindia ने कहा कि यह लॉन्च सेवा प्रदाता के लिए एक परिवर्तनकारी युग की शुरुआत है, जो सभी को निर्बाध, सार्वभौमिक, सस्ती और सुलभ कनेक्टिविटी प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि बीएसएनएल की अपनी तरह की पहली सेवाओं की श्रृंखला सुरक्षित, सस्ती और विश्वसनीय दूरसंचार नेटवर्क प्रदान करने में एक गेम चेंजर साबित होगी।
लोगो में भारतीय तिरंगे की झलक
कंपनी ने 24 साल बाद अपना लोगो और स्लोगन बदला है। कंपनी के नए लोगो में भारतीय तिरंगे की झलक देखी जा सकती है। साथ ही इसमें भारत के नक्शे को भी शामिल किया गया है। वहीं, भारत संचार निगम लिमिटेड ने अपना स्लोगन कनेक्टिंग इंडिया से बदलकर कनेक्टिंग भारत कर दिया है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी मोबाइल और लैंडलाइन सर्विस के साथ ब्रॉडबैंड सर्विस भी देती है। भारत के पहले 5जी कैप्टिव नेटवर्क से लेकर मजबूत इंट्रानेट फाइबर लाइव टीवी तक, यह नया "अवतार" बीएसएनएल को भारत में दूरसंचार नवाचार के मामले में अग्रणी स्थान पर रखेगा, तथा गर्व से यह बताएगा कि यह सब "भारत में निर्मित, भारत के लिए निर्मित और भारत द्वारा निर्मित" है।
ये मिलेंगी सुविधाएं
BSNL का स्पैम फ्री नेटवर्क
स्पैम-ब्लॉकिंग टेक्नोलॉजी कस्टमर्स के पास फिशिंग और फ्रॉड के मैसेज पहुंचने से रोकेगा। ये कस्टमर्स को भी ऐसे मैसेजों को लेकर अलर्ट करेगा।
BSNL नेशनल वाई-फाई रोमिंग
BSNL की पहली FTTH बेस्ड सीमलेस वाई-फाई रोमिंग सर्विस से BSNL कस्टमर्स बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के बीएसएनएल हॉटस्पॉट पर हाई-स्पीड इंटरनेट एक्सेस कर पाएंगे. जिससे उनका इंटरनेट बिल कम होगा।
बीएसएनएल IFTV
भारत के लिए पहली बार फाइबर-आधारित इंट्रानेट टीवी सेवा,,,FTH नेटवर्क के माध्यम से 500+ लाइव चैनल और पे टीवी देख सकेंगे।
एनी टाइम सिम (ATS) कियोस्क
अपनी तरह का पहला - स्वचालित सिम कियोस्क ग्राहक को 24/7 सिम खरीदने, अपग्रेड करने, पोर्ट करने या बदलने की सुविधा. सर्चलेस KYC और मल्टी लैंग्वेज UPI/QR-सक्षम भुगतान व्यवस्था।
डायरेक्ट-टू-डिवाइस सेवा
भारत की पहली डायरेक्ट-टू-डिवाइस (D2D) कनेक्टिविटी। उपग्रह और ग्राउंड मोबाइल नेटवर्क को इंटीग्रेट करके कनेक्टिविटी देती है।
सार्वजनिक सुरक्षा एवं आपदा राहत'
BSNL का स्केलेबल, सुरक्षित नेटवर्क संकट के दौरान सरकार और राहत एजेंसियों के लिए भारत का पहला गारंटीड एन्क्रिप्टेड कम्यूनिकेशन डिजास्टर रिस्पॉन्स के लिए काम आएगा। इमरजेंसी के दौरान कवरेज बढ़ाने के लिए ड्रोन-आधारित और बैलून-आधारित सिस्टम है।
खदानों में पहला प्राइवेट 5G
BSNL ने सी-डैक के साथ साझेदारी में खनन कार्यों के लिए विश्वसनीय, फास्ट 5G कनेक्टिविटी शुरू की है। सेवा भूमिगत खदानों और बड़ी खुली खदानों में एडवांस AI और IoT की मदद से उच्च गति कम विलंबता कनेक्टिविटी देगी।
इस खबर से जुड़े सामान्य से सवाल
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक