सपा विधायक की रिश्तेदारी BSP नेता को भारी, मायावती ने पार्टी से निकाला

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के वरिष्ठ नेता सुरेंद्र सागर को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। उनका 'गुनाह' सिर्फ इतना था कि उन्होंने अपने बेटे की शादी समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक त्रिभुवन दत्त की बेटी से की।

author-image
Siddhi Tamrakar
एडिट
New Update
mayawatii
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के वरिष्ठ नेता सुरेंद्र सागर को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक उनका 'गुनाह' सिर्फ इतना था कि उन्होंने अपने बेटे की शादी समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक त्रिभुवन दत्त की बेटी से कर दी। यह घटना इस कारण चर्चा का विषय बनी, क्योंकि मायावती ने इसे पार्टी विरोधी गतिविधि मानते हुए सुरेंद्र सागर को पार्टी से बाहर कर दिया। सुरेंद्र सागर का कहना है कि उन्होंने कोई गलती नहीं की और हमेशा पार्टी को मजबूत बनाने का काम किया है।

सुरेंद्र सागर, जो पांच बार जिले के जिलाध्यक्ष रह चुके हैं, उनके पार्टी से निष्कासन की खबर ने पूरे राजनीतिक गलियारे में हलचल मचा दी है। लोग हैरान थे कि आखिर ऐसा क्या हुआ, जिसके कारण उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया गया।

पार्टी से बेदखल के बाद क्या बोले सुरेंद्र नागर?

वहीं इस पूरे मामले को लेकर सुरेंद्र सागर का दावा है कि उन्होंने कभी भी अनुशासनहीनता नहीं की और न ही पार्टी के खिलाफ कोई गतिविधि की। उनका कहना है कि उनका एकमात्र 'कसूर' यह है कि उन्होंने अपने बड़े बेटे अंकुर सागर की शादी समाजवादी पार्टी के आंबेडकर नगर के विधायक त्रिभुवन दत्त की बेटी से की। त्रिभुवन दत्त सपा के राष्ट्रीय सचिव भी हैं और अंबेडकर नगर से सांसद भी रहे हैं।

27 नवंबर को हुई थी शादी

सुरेंद्र सागर ने बताया कि उनके बेटे की शादी 27 नवंबर को हुई थी। वे बारात लेकर सपा विधायक के घर अंबेडकर नगर गए थे, जहां इस मौके पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी पहुंचे और उन्होंने वर-वधू को आशीर्वाद दिया। अखिलेश यादव के साथ उनकी एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जो मायावती तक पहुंची गई। इस पर बसपा प्रमुख ने आपत्ति जताई और सुरेंद्र सागर को पार्टी से निष्कासित कर दिया। बता दें कि उत्तर प्रदेश में सपा और बसपा दोनों एक-दूसरे की कट्टर विरोधी पार्टियां हैं, और सुरेंद्र सागर का यह कदम पार्टी में असहमति का कारण बना है जिसकी वजह से उनपर ये गाज गिरी है।

FAQ

सुरेंद्र सागर को पार्टी से क्यों निष्कासित किया गया?
सुरेंद्र सागर को पार्टी से निष्कासित करने का कारण यह बताया गया कि उन्होंने अपने बेटे की शादी समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक त्रिभुवन दत्त की बेटी से की। बसपा प्रमुख मायावती ने इसे पार्टी विरोधी गतिविधि मानते हुए उन्हें बाहर कर दिया।
सुरेंद्र सागर का क्या कहना है इस निष्कासन के बारे में?
सुरेंद्र सागर ने दावा किया कि उन्होंने कोई अनुशासनहीनता नहीं की और न ही पार्टी के खिलाफ कोई गतिविधि की। उनका कहना है कि उनका "कसूर" सिर्फ यह है कि उन्होंने अपने बेटे की शादी सपा विधायक की बेटी से की, जो किसी भी तरह से पार्टी विरोधी नहीं था।
सुरेंद्र सागर के बेटे की शादी कब हुई थी?
सुरेंद्र सागर के बेटे की शादी 27 नवंबर को हुई थी। शादी में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी शामिल हुए थे और उन्होंने वर-वधू को आशीर्वाद दिया था। इस दौरान अखिलेश यादव के साथ सुरेंद्र सागर की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जो अंततः मायावती तक पहुंची।
त्रिभुवन दत्त का राजनीतिक कद क्या है?
त्रिभुवन दत्त समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव हैं और अंबेडकर नगर से सांसद भी रह चुके हैं। वर्तमान में वह आलापुर विधानसभा से सपा के विधायक हैं और उनका राजनीतिक प्रभाव काफी मजबूत है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

 

मायावती उत्तर प्रदेश BSP सुप्रिमो मायावती हिंदी न्यूज SP अखिलेश यादव नेशनल हिंदी न्यूज समाजवादी पार्टी