BSP : मायावती ने कहा , आकाश आनंद अब उनके वारिस नहीं , बताई ये बड़ी वजह

आकाश आनंद सीतापुर में बीएसपी जनसभा को संबोधित करते हुए BJP की तुलना आतंकवादी से की थी। इसके बाद से ही उनके चुनावी कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए थे।

author-image
Marut raj
New Update
BSP Mayawati  Akash Anand  National Coordinator BJP  द सूत्र

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

नई दिल्ली. बहुजन समाज पार्टी ( BSP ) की प्रमुख मायावती ( Mayawati ) ने लोकसभा चुनाव के बीच बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने अपने भतीजे आकाश आनंद को सभी पदों से हटा दिया है। अब आकाश आनंद मायावती के उत्तराधिकारी भी नहीं रहेंगे।

 आनंद को अपरिपक्व नेता बताया

बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक्स पर पोस्ट में इसकी जानकारी दी। उन्होंने पोस्ट में आकाश आनंद को अपरिपक्व नेता बताया। मायावती ने कहा कि बसपा ने आकाश आनंद को नेशनल कॉर्डिनेटर और अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था, लेकिन पार्टी और आंदोलन के व्यापक हित में पूर्ण परिपक्वता आने तक अभी उन्हें इन दोनों अहम जिम्मेदारियों से अलग किया जा रहा है।

आतंकवादी से की थी BJP की तुलना

गौरतलब है कि सीतापुर में बीएसपी जनसभा को संबोधित करते हुए मायावती के भतीजे आकाश ने भारतीय जनता पार्टी ( बीजेपी ) की तुलना आतंकवादी से की थी। इसके बाद आकाश आनंद ( Akash Anand ) पर मुकदमा भी दर्ज किया गया था और उसके बाद सभी जनसभाएं व चुनावी कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए थे।

 

Mayawati BSP बहुजन समाज पार्टी बीजेपी बसपा सुप्रीमो मायावती Akash Anand आकाश आनंद