बुलढाणा में लग्जरी बस का टायर फटा, अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और आग लग गई, 26 यात्रियों की जलकर दर्दनाक मौत, 7 घायल

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
बुलढाणा में लग्जरी बस का टायर फटा, अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और आग लग गई, 26 यात्रियों की जलकर दर्दनाक मौत, 7 घायल

BULDANA. महाराष्ट्र के बुलढाणा में एक लग्जरी (एसी) बस में आग लगने से 26 लोगों की जलकर मौत हो गई है। बारिश के कारण बस फिसल गई। इस वजह से बस का डीजल टैंक फट गया और आग लग गई। जबकि 7 लोग बुरी तरह से घायल हैं। ये बस नागपुर से पुणे जा रही थी। तभी बुलढाना के पास यह बड़ा हादसा हुआ। वहीं मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।



ऐसे हुआ हादसा



बुलढाणा एसपी सुनील कड़ासेन्र ने न्यूज एजेंसी को बताया कि बस का टायर अचानक फट गया, जिसके ड्राइवर ने बस से कंट्रोल खो दिया और बस एक खंभे से टकराकर डिवाइडर से भिड़ गई। इसके बस में तुरंत आग लग गई। लोगों को बस से निकलने का मौका नहीं मिल पाया। किसी तरह कुछ लोग ही बस से बाहर निकल पाए।



हादसा देर रात करीब 2 बजे हुआ था। हादसे के वक्त बस में 33 यात्री सवार थे, जिनमें 25 लोगों की मौत की मौत हो गई, जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस का ड्राइवर सुरक्षित है।



अकोला में भी बस हादसा, 15 यात्री जख्मी



महाराष्ट्र के अकोला में भी 30 जून देर रात एक बस हादसा हो गया है। जानकारी के मुताबिक अकोला के अकोट शेगाव रास्ते पर पुणे जा रही बस अचानक पलट गई। इस हादसे में 15 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मदद के लिए पहुंचे। पुलिस ने घायलों को अकोला के सिविल और प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।


bus caught fire after accident नेशनल न्यूज bus overturned in Buldhana Horrific bus accident in Maharashtra National News bus caught fire in Buldhana एक्सीडेंट के बाद बस में लगी आग बुलढाना में बस में लगी आग बुलढाना में बस पलटी महाराष्ट्र में भीषण बस हादसा