मरीजों को बड़ी राहत, कैंसर रोधी दवाएं हुईं सस्‍ती, GST में भी कमी

केंद्र सरकार ने मरीजों को किफायती इलाज की पहुंचाने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए है। सरकार ने ट्रैस्टुजुमैब डेरक्सटेकन, ओसिमर्टिनिब, और डर्वालुमैब जैसी कैंसर दवाओं की कीमतें घटाकर इलाज को और किफायती बनाया है।

author-image
Vikram Jain
New Update
cancer-drugs-price-cut-india-government-measures-reduce-cost-of-treatment
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

NEW DELHI. भारत में कैंसर के मामलों में हो रही वृद्धि के बीच, केंद्र सरकार ने कैंसर रोधी दवाओं की कीमतें घटाई (Price Reduction of Drugs) हैं। सरकार ने कैंसर रोधी दवाओं की कीमतों को किफायती बनाने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। ट्रैस्टुजुमैब डेरक्सटेकन, ओसिमर्टिनिब और डुरवालुमैब जैसी प्रमुख कैंसर दवाओं पर सीमा शुल्क को शून्य कर दिया गया है, और जीएसटी दरें भी 12% से घटाकर 5% कर दी गई हैं। यह कदम कैंसर के इलाज की पहुंच को और सस्ता और सुलभ बनाएगा। दवाओं की कीमतों में कमी को लेकर केंद्रीय रसायन और उर्वरक राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने संसद में जानकारी दी है।

सीमा शुल्क में बदलाव

केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने संसद में बताया कि ट्रैस्टुजुमैब डेरक्सटेकन, ओसिमर्टिनिब और डर्वालुमैब जैसी प्रमुख कैंसर दवाओं के अधिकतम खुदरा मूल्य (MRP) को घटाने का निर्देश दिए गए है। इसके साथ ही जीएसटी और सीमा शुल्क में भी बदलाव किए गए हैं, ताकि इन दवाओं को और भी किफायती  (Affordable Treatment) बनाया जा सके।

निर्माताओं ने घटाए रेट

केंद्रीय रसायन और उर्वरक राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने संसद में जानकारी देते हुए हुए बताया कि सरकार द्वारा जारी निर्देशों के बाद में दवा निर्माताओं ने कैंसर रोधी तीन प्रमुख दवाओं, ट्रैस्टुजुमैब डेरक्सटेकन (Trastuzumab Deruxtecan), ओसिमर्टिनिब (Osimertinib) और डर्वालुमैब (Durvalumab) की अधिकतम खुदरा कीमत (MRP) में कमी की है। राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (NPPA) ने निर्माताओं को इन दवाओं पर जीएसटी दरों में कमी और सीमा शुल्क में छूट के लाभों को उपभोक्ताओं तक पहुंचाने के लिए एमआरपी घटाने का निर्देश दिया था। इसके साथ ही निर्माताओं को कीमतों में बदलाव की सूचना एनपीपीए को प्रस्तुत करने का भी निर्देश दिया गया था।

जीएसटी की दर में कमी

साथ ही जीएसटी की दरों में कमी की गई है। जीएसटी 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया गया है। दवाओं पर बेसिक कस्टम ड्यूटी (BCD) को 0% निर्धारित किया गया, जिससे दवाओं की कीमतों में महत्वपूर्ण कमी आई है। अब निर्माताओं ने इन निर्देशों का पालन करते हुए दवाओं की MRP में कमी की है साथ ही इसको लेकर एनपीपीए को सूचना प्रस्तुत की है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

Cancer कैंसर रोधी दवाएं केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल कैंसर के मामले (Cancer Cases) एनपीपीए (NPPA) Price Reduction of Drugs दवाओं की कीमतों में कटौती जीएसटी