दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष को कार चालक ने 15 मीटर तक घसीटा,  AIIMS के पास बदसलूकी, आरोपी गिरफ्तार  

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष को कार चालक ने 15 मीटर तक घसीटा,  AIIMS के पास बदसलूकी, आरोपी गिरफ्तार

 

DELHI.  दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को एक कार चालक द्वारा 10 से 15 मीटर तक घसीटने का मामला सामने आया है। घटना दिल्ली एम्स के पास की बताई जा रही है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है।



स्वाती मालीवाल ने ट्वीट कर बताया कि कल देर रात वे दिल्ली में महिला सुरक्षा के हालात का जायजा लेने के लिए निकली थी। इसी दौरान एक कार चालक ने नशे की हालत में उनसे छेड़छाड़ करना शुरू कर दिया। जब उन्होंने कार चालक को पकड़ा तो वह गाड़ी के शीशे में उनका हाथ बंद कर घसीटने लगा। मालीवाल ने बताया कि भगवान ने जान बचाई। यदि दिल्ली में महिला आयोग की अध्यक्ष ही सुरक्षित नहीं तो फिर आम महिलाओं की क्या स्थिति होगी, इसकी कल्पना की जा सकती है।



दिल्ली एम्स के गेट नंबर 2 के पास की घटना



जानकारी के मुताबिक घटना बुधवार देर रात की बताई जा रही है। स्वाती दिल्ली एम्स के गेट नंबर 2 के करीब थीं। इस दौरान एक कार चालक ने उन्हें अपनी कार में बैठने के लिए कहा। स्वाती ने जब उसे फटकारा तो उसने तुरंत कार का शीशा ऊपर कर लिया। इस दौरान स्वाती का हाथ कांच में फंस गया और चालक उन्हें 10 से 15 मीटर तक घसीट कर ले गया। पुलिस के मुताबिक रात 3.11 बजे एक पीसीआर पर उन्हें एक कॉल आया कि एम्स बस स्टॉप के पीछे सफेद रंग की बलेनो कार के चालक ने एक महिला को गलत इशारे किए और उन्हें घासीटा, लेकिन महिला बचने में कामयाब हो गई। 



बुरी नीयत से महिला को कार में बैठने के लिए कहा



 पेट्रोलिंग वाहन को देर रात 3.05 बजे एम्स गेट नंबर 2 के सामने फुटपाथ पर एक महिला दिखी। पूछताछ करने पर महिला ने बताया कि उसे कार से घसीटा गया है। महिला ने बताया कि नशे में एक बलेनो कार चालक उनके पास रुका, उसने बुरी नीयत से महिला को कार में बैठने के लिए कहा। महिला के मना करने पर वह चला गया और सर्विस लेन से यू टर्न लेकर वापस आ गया। चालक ने एक बार फिर महिला को कार में बैठने के लिए कहा। महिला ने उसे फटकार लगाई। वह ड्राइवर साइड की खिड़की के पास पहुंची तो कार चालक ने तेजी से खिड़की का शीशा चढ़ा लिया। महिला का हाथ कार में फंस गया और वह 10-15 मीटर तक घसीटती चली गई।


दिल्ली पुलिस की कार्रवाई स्वाति मालीवाल को कार चालक ने घसीटा दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष woman molested near AIIMS Delhi Police action Swati Maliwal dragged car driver Delhi Women Commission Chairperson एम्स के पास महिला से छेड़छाड़ दिल्ली न्यूज
Advertisment