दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को CBI ने पूछताछ के लिए बुलाया, 16 अप्रैल को केजरीवाल से होगी पूछताछ

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को CBI ने पूछताछ के लिए बुलाया,  16 अप्रैल को केजरीवाल से होगी पूछताछ

NEW DELHI. कथित शराब घोटाले की जांच अब दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल तक पहुंच गई है। इस मामले में सीबीआई आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल से पूछताछ करेगी। सीबीआई ने 16 अप्रैल को पूछताछ के लिए केजरीवाल को पेश होने का समन जारी किया है। सीबीआई के समन के बाद आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने ट्वीट कर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, ''अत्याचार का अंत जरूर होगा। अरविंद केजरीवाल को CBI द्वारा समन किए जाने के मामले में शाम 6 बजे प्रेसवार्ता करूंगा।''







— Press Trust of India (@PTI_News) April 14, 2023





केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को बताया गलत





दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर बीजेपी पर 14 अप्रैल को ही हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि ''कई राष्ट्रविरोधी ताकते हैं जो देश को आगे नहीं बढ़ने देना चाहती है, वो नहीं चाहता है कि गरीबों के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले। गरीब का बच्चा पढ़ेगा तो देश तरक्की करेगा लेकिन वो लोग नहीं चाहते हैं कि देश आगे बढ़े। वो कौन लोग हैं जो नहीं चाहते हैं कि देश तरक्की करे? उन सारे लोगों ने मिलकर मनीष सिसोदिया को जेल भेज दिया।'' अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ''जिन लोगों ने मनीष सिसोदिया को जेल भेजा है वो देश के दुश्मन हैं। इतिहास गवाह है कि जिस व्यवक्ति ने शिक्षा का प्रसार करने की कोशिश की है, इतिहास में तानाशाह ने उसे उठाकर जेल भेज दिया।''





मनीष सिसोदिया की इसी मामले में हुई है गिरफ्तारी





आबकारी घोटाले में CBI और ED के द्वारा भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तारी के बाद रिमांड में चल रहे पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया ने तिहाड़ जेल से ही केंद्र सरकार पर हमला बोला था। सिसोदिया ने कहा है कि अंग्रेजों ने भी स्वतंत्रता सेनानियों को कष्ट दिए। सिसोदिया ने कहा है कि जेल में कष्ट पहुंचाया जा सकता है पर वो मेरे हौसला को नहीं तोड़ सकते।







— Manish Sisodia (@msisodia) March 11, 2023







Delhi CM Arvind Kejriwal दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल Political News राजनीतिक न्यूज alleged liquor scam कथित शराब घोटाला CBI will inquire AAP MP will hold press conference सीबीआई करेगी पूछताछ आप सांसद करेगी प्रेसवार्ता