सीबीआई मुख्यालय में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से पूछताछ, बाहर आम आदमी पार्टी का विरोध प्रदर्शन, गिरफ्तारी

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
सीबीआई मुख्यालय में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से पूछताछ, बाहर आम आदमी पार्टी का विरोध प्रदर्शन, गिरफ्तारी

NEWDELHI. दिल्ली शराब नीति के मामले में सीबीआई दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से पूछताछ कर रही है, वहीं इसके विरोध में आम आदमी पार्टी ने सीबीआई मुख्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान दिल्ली पुलिस ने आप के कई बड़े नेताओं को गिरफ्तार किया। हालांकि खबर लिखे जाने तक सीबीआई की मनीष सिसोदिया से पूछताछ जारी थी।



दिल्ली पुलिस ने आप समर्थकों को किया गिरफ्तार



दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से सीबीआई मुख्यालय में पूछछात कर रही थीं और बाहर आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता इस कार्रवाई का विरोध कर रहे थे। आप के कार्यकर्ता इसके लिए पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। इसी दौरान दिल्ली पुलिस ने 50 से ज्यादा आप कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया। जिसमें राज्यसभा सांसद संजय सिंह, सौरभ भारद्वाज, गोपाल राय और कई विधायक भी शामिल थे। पुलिस सभी को मैदान गढ़ी और फतेहपुर बेरी ली गई।   



ये भी पढ़ें...








आप के लिए आने वाले दिन और कठिन होंगे



सीबीआई मुख्यालय से कुछ दूर पहले ही आप के समर्थक विधायकों सहित सड़क पर बैठे हैं। आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आम आदमी पार्टी के लिए आने वाले दिन अभी और कठिन होने वाले हैं। केंद्र की बीजेपी सरकार आम आदमी पार्टी को रोकने के लिए और नेताओं को जेल में डाल सकती है। हम संघर्ष करते रहेंगे। पार्टी केंद्र के ऐसे दवाब के बाद भी झुकने वाली नहीं है। विरोध प्रदर्शन पर बैठे आप के विधायक, पार्षदों को हटाने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। इससे पहले सीबीआई मुख्यालय के पास आम आदमी पार्टी के विधायकों का जमावड़ा शुरू हो गया है। हालांकि पुलिस ने सीबीआई दफ्तर के आसपास दक्षिण दिल्ली में धारा 144 लागू कर दी है।  



संबित पात्रा ने आप पर बोला हमला



बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने आज बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण शब्द 'मर जा मोदी' का इस्तेमाल किया। वे क्या दिखाने की कोशिश कर रहे हैं ? क्या यह अपना भ्रष्टाचार छिपाने के लिए कर रहे हैं ? पहले कांग्रेस ने भी हमारे पीएम के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया, यह वाकई दुर्भाग्यपूर्ण है। पात्रा ने सिसोदिया पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि भ्रष्टाचार को इवेंट मैनेजमेंट में बदलने से उन्हें भ्रष्टाचार छिपाने में मदद नहीं मिलेगी। शराब नीति घोटाले पर आप ने कोई जवाब नहीं दिया। इससे एक बात तो साफ है कि ये सच को छिपाने में लगे हैं। उन्हें सीबीआई को जवाब देना चाहिए। इवेंट मैनेजमेंट की जरूरत नहीं है। 


CBI सीबीआई मनीष सिसोदिया Manish Sisodia AAP Delhi CBI Manish AAP Manish आप दिल्ली सीबीआई मनीष आप मनीष