NEW DELHI. जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के घर सीबीआई पहुंची है। सीबीआई सत्यपाल मलिक से जम्मू-कश्मीर के बीमा घोटाले के बारे में पूछताछ करेगी। ये पूरा घोटाला मलिक के इस बयान के बाद सामने आया है कि उन्हें इससे संबंधित फाइलों को मंजूरी देने के लिए रिश्वत की पेशकश की गई थी।
इस मामले में मलिक आरोपी या संदिग्ध नहीं
सीबीआई के अधिकारियों के मुताबिक सुबह 11 बजकर 45 मिनट पर टीम सत्यपाल मलिक के घर पहुंच गई थी। दिल्ली के आरके पुरम इलाके के सोम विहार में सत्यपाल मलिक रहते हैं। यहीं पर सीबीआई मलिक के दावों पर उनसे पूछताछ करने के लिए पहुंची है। हालांकि अभी तक मलिक इस मामले में आरोपी या संदिग्ध नहीं हैं।
CBI ने पिछले साल अक्टूबर में दर्ज किए थे बयान
7 महीने में ये दूसरी बार है कि जब कई राज्यों के राज्यपाल रहे सत्यपाल मलिक से पूछताछ करेगी। सत्यपाल मलिक बिहार, जम्मू कश्मीर, गोवा और मेघालय में राज्यपाल के रूप में जिम्मेदारी निभा चुके हैं। पिछले साल अक्टूबर में सीबीआई ने उनका बयान दर्ज किया था।
सीबीआई के नोटिस पर मलिक ने किया था ट्वीट
सीबीआई के नोटिस के बाद सत्यपाल मलिक ने 'हैशटैग सीबीआई' के साथ ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा था कि मैंने सच बोलकर कुछ लोगों के पाप उजागर किए हैं। हो सकता है, इसलिए मुझे बुलाया गया हो। मैं किसान का बेटा हूं, मैं घबराऊंगा नहीं। मैं सच के साथ खड़ा हूं।'
केंद्र सरकार पर लंबे वक्त से हमला बोल रहे हैं मलिक
बीजेपी में रहते हुए सत्यपाल मलिक लंबे वक्त से केंद्र सरकार पर हमला करते आ रहे हैं। पुलवामा हमले पर सरकार की नाकामी उजागर करने से पहले वो कृषि कानून, एमएसपी, अग्निपथ योजना जैसे योजनाओं पर भी सवाल उठा चुके हैं। सत्यपाल मलिक के इन बयानों से न केवल केंद्र सरकार की मुश्किलें बढ़ती रही हैं बल्कि विपक्ष को भी एक नया मुद्दा मिल ही जाता है।
ये खबर भी पढ़िए..
जम्मू-कश्मीर के गर्वनर के खिलाफ दिया था विवादित बयान
मार्च 2020 में सत्यपाल मलिक ने जम्मू कश्मीर के गवर्नर के खिलाफ एक विवादित बयान दिया था। उत्तर प्रदेश में बागपत के दौरे पर एक जनसभा में मलिक ने कहा था कि गवर्नर का कोई काम नहीं होता। कश्मीर में जो गवर्नर होता है, वो दारू पीता है और गोल्फ खेलता है।