New Update
/sootr/media/post_banners/f519597b78035d160d025de0b21ca653eb0a8daec5b685e05e4ee6e465d9627f.jpg)
NEW DELHI. CBSE ने 2024 में होने वाली 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। 10वीं-12वीं के बोर्ड एग्जाम 15 फरवरी से शुरू होंगे। 10वीं के पेपर 13 मार्च को और 12वीं के पेपर 2 अप्रैल को खत्म होंगे।
Advertisment
10वीं की डेटशीट
/sootr/media/post_attachments/5650b3b2fa97571292acbfac129a2085aa581bdcf58f2a9576c53d5432e78f0a.png)
/sootr/media/post_attachments/b77e2e3ac6f5d8f95dddf2c9f483e1280fbb3688cc9ba77141f52d8026910769.png)
/sootr/media/post_attachments/ec82605f6083b70f1cce59fb07a274de4146f649bc4a1e11255c4bb8b29d4fd6.png)
12वीं की डेटशीट
कब होंगे 10वीं-12वीं के प्रैक्टिकल
CBSE ने 10वीं-12वीं के प्रैक्टिकल एग्जाम की तारीख पहले ही घोषित कर दी थी। 1 जनवरी से 15 फरवरी के बीच प्रैक्टिकल होंगे। वहीं CBSE ने जुलाई में ही नोटिफिकेशन के जरिए बता दिया था कि इस बार बोर्ड एग्जाम करीब 15 दिन चलेंगे।
​CBSE के नोटिफिकेशन में अनुरोध
CBSE ने सभी संगठनों से नोटिफिकेशन में अनुरोध किया है कि वे बोर्ड परीक्षाओं के शेड्यूल को ध्यान में रखते हुए अपनी परीक्षाओं की तारीखें तय करें।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us