10वीं-12वीं की परीक्षा का नया टाइम टेबल जारी, जानिए कब-कब होने वाले हैं एग्जाम

author-image
Chakresh
एडिट
New Update
10वीं-12वीं की परीक्षा का नया टाइम टेबल जारी, जानिए कब-कब होने वाले हैं एग्जाम

नई दिल्ली. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( CBSE ) ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 की संशोधित डेटशीट जारी कर दी है। कुछ विषय के पेपर में बदलाव के साथ सीबीएसई ने संशोधित डेटशीट जारी की है। जो भी छात्र सीबीएससी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में भाग लेने जा रहे हैं वे CBSE की वेबसाइट पर जाकर संशोधित डेटेशिट को डाउनलोड कर सकते हैं।

जानें कब शुरू होंगे एग्जाम

सीबीएसई कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी और 13 मार्च, 2024 को समाप्त होगी। वहीं कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी को शुरू होगी और 2 अप्रैल, 2024 को समाप्त होगी। कक्षा 10 और 12 दोनों की बोर्ड परीक्षाएं एक ही बार में आयोजित की जाएंगी। सभी परीक्षाओं की शिफ्ट सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक रहेगी।

इन पेपर में किया गया बदलाव

संशोधित टाइम टेबल के मुताबिक, कुछ पेपरों की परीक्षा तिथियों में कुछ बदलाव किए गए हैं। कक्षा 10 का तिब्बती पेपर जो 4 मार्च 2024 को आयोजित होने वाला था, उसे बदल दिया गया है। अब यह 23 फरवरी 2024 को आयोजित किया जाएगा। कक्षा 10 का रिटेल पेपर जो 16 फरवरी को निर्धारित किया गया था, वह अब 28 फरवरी 2024 को आयोजित किया जाएगा। इसी तरह, कक्षा 12 के लिए, फैशन स्टडीज, जो 11 मार्च के लिए निर्धारित थी, उसे भी बदल दिया गया है और अब 21 मार्च, 2024 को आयोजित की जाएगी।

ऐसे डाउनलोड करें संशोधित टाइम टेबल

जो उम्मीदवार इस वर्ष बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे, वे नीचे दिए गए चरणों का पालन करके संशोधित डेट शीट डाउनलोड ( HOW CAN DOWNLOD DATE SHEET ) कर सकते हैं।

— सबसे पहले सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं।

— होम पेज पर कक्षा 10 या कक्षा 12 के लिए सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 संशोधित डेटशीट लिंक पर क्लिक करें।

— इसके बाद एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी जहां उम्मीदवार तारीखें देख सकते हैं।

— पेज डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।


सीबीएसई कक्षा 10 की संशोधित डेटशीट लिंक पर क्लिक करके देखें

https://www.cbse.gov.in/cbsenew/documents/DATE_SHEET_CLASS_X_Revised_03012024.pdf


सीबीएसई कक्षा 12 की संशोधित डेटशीट लिंक पर क्लिक करके देखें

https://www.cbse.gov.in/cbsenew/documents/DATE_SHEET_CLASS_XII_Revised_03012024.pdf


Advertisment