NEW DELHI. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई ने शुक्रवार को 10वीं का रिजल्ट जारी किया। इस बार 93.12% स्टूडेंट्स पास हुए। इस साल 10वीं बोर्ड की परीक्षा में 16 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए हैं। इस साल परीक्षा 5 फरवरी से 21 मार्च के बीच आयोजित हुई थी। इसमें 21,86,940 स्टूडेंटस ने रजिस्ट्रेशन कराया था। सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2023 में कुल 93.12 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। 12वीं की तरह 10वीं में लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है। लड़कियों का पास प्रतिशत 94.25 और लड़कों का पास प्रतिशत 92.27 फीसदी रहा है। वहीं ट्रांसजेंडर छात्रों का पास प्रतिशत 90.00 रहा है। लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों से 1.98% ज्यादा रहा है।
I congratulate all the #ExamWarriors who have successfully passed the CBSE Class XII examinations. I am proud of these youngsters for their hardwork and determination. I also congratulate their parents and teachers for their monumental role in the success of the youngsters.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 12, 2023
मेरिट लिस्ट नहीं होगी जारी
सीबीएसई 10वीं की मेरिट लिस्ट 2023 जारी नहीं की जाएगी। बोर्ड छात्रों को फर्स्ट, सेकेंड या थर्ड डिवीजन नहीं देगा। हालांकि, बोर्ड विषयों में सबसे ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले 0.1% छात्रों को योग्यता प्रमाण पत्र जारी करेगा।
टॉप स्कूलों का ये रहा रिजल्ट
- जवाहर नवोदय विद्यालय: 99.14 प्रतिशत छात्र पास हुए
SMS से भी देख सकते हैं रिजल्ट
- फोन के मैसेज बॉक्स पर जाएं।
ऐसे चैक करें खबर
- सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in या cbse.gov.in पर जाएं।