CBSE ने 10वीं का नतीजा भी घोषित किया, 93.12% बच्चे पास, जानें कैसे देखें रिजल्ट, मैसेज से चैक कर सकते हैं

author-image
Neha Thakur
एडिट
New Update
CBSE ने 10वीं का नतीजा भी घोषित किया, 93.12% बच्चे पास, जानें कैसे देखें रिजल्ट, मैसेज से चैक कर सकते हैं

NEW DELHI. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई ने शुक्रवार को 10वीं का रिजल्ट जारी किया। इस बार 93.12% स्टूडेंट्स पास हुए। इस साल 10वीं बोर्ड की परीक्षा में 16 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए हैं। इस साल परीक्षा 5 फरवरी से 21 मार्च के बीच आयोजित हुई थी। इसमें  21,86,940 स्टूडेंट‍स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2023 में कुल 93.12 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। 12वीं की तरह 10वीं में लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है। लड़कियों का पास प्रतिशत 94.25 और लड़कों का पास प्रतिशत 92.27 फीसदी रहा है। वहीं ट्रांसजेंडर छात्रों का पास प्रतिशत 90.00 रहा है। लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों से 1.98% ज्यादा रहा है।




— Narendra Modi (@narendramodi) May 12, 2023



मेरिट लिस्ट नहीं होगी जारी



सीबीएसई 10वीं की मेरिट लिस्ट 2023 जारी नहीं की जाएगी। बोर्ड छात्रों को फर्स्ट, सेकेंड या थर्ड डिवीजन नहीं देगा। हालांकि, बोर्ड विषयों में सबसे ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले 0.1% छात्रों को योग्यता प्रमाण पत्र जारी करेगा।



टॉप स्कूलों का ये रहा रिजल्ट




  • जवाहर नवोदय विद्यालय: 99.14 प्रतिशत छात्र पास हुए


  • केंद्रीय विद्यालय: 98 प्रतिशत

  •  इंडिपेंडेंट स्कूल : 95.27 प्रतिशत

  • सीटीएसए: 93.86 प्रतिशत

  • सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल: 81.57 प्रतिशत

  • सरकारी स्कूलों का पास प्रतिशत: 80.38 प्रतिशत



  • SMS से भी देख सकते हैं रिजल्ट




    • फोन के मैसेज बॉक्स पर जाएं।


  • Text Message पर जाएं।

  • मैसेज में सीबीएसई 12 वीं टाइप करें और बिना स्पेस दिए बिना Roll Number दर्ज करें।

  • इसके बाद 77388299899 पर भेजें।

  • रिप्लाई के तौर पर रिजल्ट आ जाएगा।

  • यहां देखें रिजल्ट चेक करने का तरीका



  • ऐसे चैक करें खबर




    • सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in या cbse.gov.in पर जाएं।


  • होम पेज पर,  'CBSE 10th Result Direct Link' पर क्लिक करें।

  • लॉग इन पेज खुल जाएगा, यहां अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।

  • आपका सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें।

  • छात्र यहां से रिजल्ट की डिजिटल कॉपी डाउनलोड करके अपने पास रख सकते हैं।




  • सीबीएसई2023 रिजल्ट सीबीएसई बोर्ड परीक्षा Board Exam 2023 Exam News CBSE 10th Result CBSE2023 Result CBSE Board Exam बोर्ड एग्जाम 2023 एग्जाम न्यूज सीबीएसई 10वीं रिजल्ट