CBSE 12वीं का रिजल्ट जारी, ओवरऑल 87.33% बच्चे पास, लड़कियों ने 90.68 पास परसेंटेज से मारी बाजी, त्रिवेंद्रम रीजन टॉप पर

author-image
Neha Thakur
एडिट
New Update
CBSE 12वीं का रिजल्ट जारी, ओवरऑल 87.33% बच्चे पास, लड़कियों ने 90.68 पास परसेंटेज से मारी बाजी, त्रिवेंद्रम रीजन टॉप पर

NEW DELHI. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने शुक्रवार सुबह 11 बजे 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार का रिजल्ट 87.33 फीसदी रहा। इस बार 12वीं की परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी। लड़कियों का कुल पास प्रतिशत 90.68 परसेंट रहा। जबकि लड़के 84.67 फीसदी पास हुए। बता दें कि हाईस्कूल परीक्षा का आयोजन 15 फरवरी से 21 मार्च तक 7240 केंद्रों पर किया गया था।  रिजल्ट देखने के लिए इन दोनों वेबसाइट्स पर जा सकते हैं- results.cbse.nic और cbseresults.nic.in.। हालांकि जानकारी के मुताबिक 10वीं का रिजल्ट भी आज ही जारी किया जाएगा



नवोदय स्कूल का बेहतर प्रदर्शन



सीबीएसई बोर्ड 12वीं में इस साल नवोदय विद्यालय के छात्रों का प्रदर्शन बेहतरीन रहा। यहां के कुल 97.51 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा पास की।

पहले स्थान पर त्रिवेंद्रम जोन ने 99.91 फीसदी रहा। जबकि दूसरी पोजीशन पर बेंगलुरु ने कब्जा जमाया। यहां के 98.64 छात्रों ने परीक्षा पास की। जबकि तीसरे स्थान पर चेन्नई रहा, यहां 97.40 फीसदी स्टूडेंट‍स पास हुए।



पिछले साल से 5 फीसदी गिरा रिजल्ट



publive-image



यह पिछले वर्ष से 5 प्रतिशत कम है. सीबीएसई बोर्ड में पिछले साल 91.25% लड़के पास हुए थे, जबकि इस साल 84.67% लड़के ही पास हुए हैं। वहीं पिछले साल 94% छात्राएं पास हुई थीं, जबकि इस साल 90.68% छात्राएं ही पास हुई हैं।



यहां देखें रिजल्ट चेक करने का तरीका




  • सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in या cbse.gov.in पर जाएं।


  • होम पेज पर,  'CBSE 12th Result Direct Link' पर क्लिक करें।

  • लॉग इन पेज खुल जाएगा, यहां अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।

  • आपका सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें।

  • छात्र यहां से रिजल्ट की डिजिटल कॉपी डाउनलोड करके अपने पास रख सकते हैं।

     



  • 38.83 लाख स्टूडेंट्स ने दिया था CBSE एग्जाम



    देश में CBSE 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 21 मार्च तक आयोजित की गई थी। 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 5 मार्च तक चली थीं। दोनों एग्जाम में 38,83,710 परीक्षार्थी बैठे थे। कक्षा 10वीं के 21,86,940 और 12वीं के 16,96,770 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी।



    1 लाख से ज्यादा को आई पूरक



    1 लाख 25 हजार 705 स्टूडेंट्स पूरक (कम्पार्टमेंट) परीक्षा देंगे। स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट की फोटोकॉपी और रीवैल्युएशन 16 मई से करवा सकेंगे। बोर्ड ने 2024 की परीक्षाओं की तारीख का भी ऐलान कर दिया है। ये परीक्षा 15 फरवरी 2024 से शुरू होंगी।



    फैक्ट फाइल




    • लड़कियां: 90.68%


  • लड़के: 84.67% 

  • कुल: 87.33%




  • बोर्ड परीक्षा रिजल्ट सीबीएसई रिजल्ट 12वीं रिजल्ट जारी सीबीएसई रिजल्ट 2023 Board Exam Result CBSE Result 12th Result Released CBSE Result 2023