NEW DELHI. अगर फिवर या दर्द आने पर आप राहत पाने के लिए पैरासीटामोल (paracetamol) खाते हैं तो सावधान हो जाइए। देश के ड्रग रेगुलेटरी सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ट्स कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन (CDSCO) ने ताजा मासिक ड्रग अलर्ट जारी कर दी है। जिसमें चौंकाने वाली बात सामने आई है। इसमें पैरासीटामोल समेत 53 दवाईयां क्वालिटी टेस्ट में फेल हो गई हैं। इन दवाओं में विटामिन, शुगर और ब्लड प्रेशर की दवाएं भी शामिल हैं। इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद स्वास्थ्य को लेकर चिंता बढ़ा दी है।
CSDSO ने जारी की दवाओं की लिस्ट
सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (CSDSO) से जारी लिस्ट के मुताबिक क्वलिटी को लेकर की गई जांच में 53 दवाएं खरी नहीं उतरी हैं। टेस्ट में पैरासिटामोल समेत 53 प्रकार की दवाएं फेल हो गई हैं। इन दवाओं में शुगर और ब्लड प्रेशर और विटामिन की दवाओं के साथ ही एंटीबायोटिक्स भी शामिल हैं।
ये दवाएं क्वालिटी टेस्ट में फेल
CSDSO की ताजा लिस्ट के मुताबिक विटामिन-C और D3 की गोलियां शेल्कल, विटामिन B कॉम्प्लेक्स और विटामिन C सॉफ्टजेल शामिल है। साथ ही एंटीएसिड पैन-डी दवा, पैरासिटामोल की IP 500MG टैबलेट, शुगर की ग्लिमेपिराइड दवा और बीपी की दवा टेल्मिसर्टन क्वालिटी टेस्ट पास नहीं कर पाई हैं। सीडीएससीओ ने इन दवाओं को नॉट ऑफ स्टैंडर्ड क्वालिटी (NSQ) अलर्ट के तौर पर घोषित किया है।
53 दवाओं की सूची जारी
CSDSO ने जांच में असफल होने वाली 53 दवाओं की सूची जारी की है। इसमें 5 दवा नकली थीं। नकली मतलब यह है कि दवा निर्माण करने वाली कंपनियों ने कहा कि ये दवा उनकी नहीं हैं, यह नकली दवा कंपनी के नाम से बाजार में बेचीं जा रही हैं। पेट के संक्रमण के लिए इस्तेमाल की जाने मेट्रोनिडाजोल दवा भी जांच में फेल हुई है। यह दवा हिंदुस्तान एंटीबायोटिक्स लिमिटेड बनाती है। इसी तरह टॉरेंट फार्मास्युटिकल्स की शेलकाल टैबलेट्स भी टेस्ट में असफल रही है।
साथ ही बैन की गई दवाओं की लिस्ट भी सामने आई है। इसमें दौरे और एनजाइटी की क्लोनाजेपाम टैबलेट, दर्द की डिक्लोफेनाक, सांस की बीमारी के लिए ली जाने होने वाली एंब्रॉक्सोल, एंटी फंगल फ्लुकोनाजोल और कुछ मल्टीविटामिन और कैल्शियम की गोलियां भी हैं।
कौन सी कंपनियां बनाती हैं ये दवाएं?
इन दवाओं को हेटेरो ड्रग्स, एलकेम लैबोरेटरीज, हिंदुस्तान एंटीबायोटिक्स लिमिटेड (HAL), कर्नाटक एंटीबायोटिक्स एंड फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड कंपनी, मेग लाइफसाइंसेज और प्योर एंड क्योर हेल्थकेयर जैसी कंपनियां बनाती हैं।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक