कोचिंग चलाने वालों पर केंद्र ने कसी लगाम, अब मनमानी करना भारी पड़ेगा

कोचिंग संस्थान 100 प्रतिशत सफलता या नौकरी की गारंटी का दावा नहीं कर सकेंगे। इसके साथ ही विभिन्न परीक्षाओं में टॉप करने वाले अभ्यर्थियों/छात्रों की तस्वीरों का इस्तेमाल भी उनकी अनुमति के बिना विज्ञापनों और होर्डिंग्स, पोस्टर आदि में नहीं किया जा सकेगा।

Advertisment
author-image
Ravi Singh
New Update
coaching institutes
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

New Delhi : छात्रों और अभिभावकों को कोचिंग सेंटर्स के भ्रामक प्रचार-प्रसार से बचाने के लिए केंद्र सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है। अब कोचिंग संस्थान 100 फीसदी सफलता या नौकरी की गारंटी का दावा नहीं कर सकेंगे। इसी के साथ विभिन्न परीक्षाओं में टॉप करने वाले अभ्यर्थियों/विद्यार्थियों की फोटो भी उनकी बिना अनुमति के विज्ञापन और होर्डिंग, पोस्टर आदि में इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे।

केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (CCPA) ने स्पष्ट किया है कि कोचिंग सेंटर अब ऐसे झूठे विज्ञापन नहीं दे सकते, जो लोगों को गुमराह करते हैं। हाल के वर्षों में CCPA के पास ऐसी कई शिकायतें पहुंची हैं, जिनमें कोचिंग वालों ने अपने फायदे के लिए भ्रामक विज्ञापन चलाए। समीक्षा के बाद अब कोचिंग संस्थानों पर शिकंजा कसा गया है। नई गाइडलाइन के हिसाब से अब तक 54 कोचिंग सेंटरों को नोटिस दिए जा चुके हैं। 18 संस्थानों पर करीब 55 लाख रुपए का फाइन लगाया गया है। इसके अलावा संबंधित कोचिंग वालों को भ्रामक विज्ञापन हटाने के ​भी निर्देश दिए गए हैं।

इन गाइडलाइन के मुताबिक, अब coaching चलाने वाली कंपनियों अथवा सेंटर्स को बच्चों और उनके माता-पिता को हर तरह की जानकारी पारदर्शी तरीके से देनी होगी। यदि कोचिंग सेंटर इसका पालन नहीं करते हैं, तो उन पर उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

नई गाइडलाइन्स के अहम फैक्टर

झूठे दावे नहीं कर सकते

कोचिंग सेंटर अपने पाठ्यक्रमों, फीस, सिलेक्शन रेट और सैलरी की गारंटी से जुड़े भ्रामक दावे नहीं कर सकेंगे।

टॉपर की सहमति जरूरी

किसी भी टॉपर के नाम, फोटो या टेस्टिमोनियल का इस्तेमाल बिना लिखित सहमति के नहीं किया जा सकेगा।

कोर्स और टॉपर्स की जानकारी

Coaching सेंटरों को टॉपर्स की लिस्ट में यह साफ तौर पर बताना होगा कि उन छात्रों ने वास्तव में उनके संस्थान से पढ़ाई की है या किसी अन्य कोर्स के लिए आए थे।

वरना होगी कार्रवाई

Coaching Institutes को अपने ग्राहकों की समीक्षाओं को ध्यान में रखना होगा, इन्हें वेबसाइट पर दिखाने की व्यवस्था करनी होगी। नेगेटिव समीक्षाओं पर सुधार करना होगा।

ये भी पैरामीटर्स

coaching center 16 साल से कम उम्र के छात्रों का एडमिशन नहीं कर सकेंगे। पढ़ाने वाले शिक्षकों का गेजुएट होना जरूरी होगा। सत्र के बीच में किसी तरह की फीस नहीं बढ़ाई जा सकेगी।

कौन कौन आएगा दायरे में

नए दिशा-निर्देश अकादमिक सहायता, शिक्षा, मार्गदर्शन और ट्यूशन सेवाओं पर लागू होंगी, जबकि काउंसलिंग, खेल और रचनात्मक गतिविधियों पर इनका प्रभाव नहीं पड़ेगा। कंज्यूमर अफेयर्स सेक्रेटरी निधि खरे का कहना है कि देश के कई शहरों में कोचिंग वाले स्टूडेंट्स को लुभाने के लिए सच्चाई छिपाते हैं, इसीलिए गाइडलाइन लाई गई है।

इस खबर से जुड़े सामान्य सवाल

नई गाइडलाइन्स का उद्देश्य क्या है?
नई गाइडलाइन्स का उद्देश्य छात्रों और अभिभावकों को कोचिंग सेंटर्स के भ्रामक प्रचार-प्रसार से बचाना है। इससे झूठे विज्ञापनों और भ्रामक दावों को रोकने की कोशिश की गई है, जैसे कि 100% सफलता या नौकरी की गारंटी का दावा।
क्या कोचिंग सेंटर्स अब सफलता या नौकरी की गारंटी का दावा कर सकते हैं?
नहीं, अब कोचिंग सेंटर्स को 100% सफलता या नौकरी की गारंटी का दावा करने की अनुमति नहीं होगी। उन्हें केवल वास्तविक तथ्यों और साक्ष्यों के आधार पर प्रचार-प्रसार करना होगा।
क्या टॉपर्स की फोटो और नाम का इस्तेमाल बिना अनुमति के किया जा सकता है?
नहीं, कोचिंग सेंटर्स को अब टॉपर्स के नाम, फोटो या टेस्टिमोनियल का इस्तेमाल करने से पहले उनकी लिखित सहमति लेना अनिवार्य होगा। बिना अनुमति के ऐसा कोई प्रचार नहीं किया जा सकेगा।
यदि कोचिंग सेंटर इन गाइडलाइन्स का पालन नहीं करते, तो क्या होगा?
यदि कोचिंग सेंटर्स इन गाइडलाइन्स का पालन नहीं करते, तो उनके खिलाफ उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अब तक 54 कोचिंग सेंटर्स को नोटिस दिए जा चुके हैं और 18 सेंटर्स पर 55 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।
नई गाइडलाइन्स का प्रभाव किन कोचिंग सेवाओं पर पड़ेगा?
ये गाइडलाइन्स अकादमिक सहायता, शिक्षा, मार्गदर्शन और ट्यूशन सेवाओं पर लागू होंगी, जबकि काउंसलिंग, खेल और रचनात्मक गतिविधियों पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

coaching कोचिंग Education news Central Government's new rule on coaching institutes coaching centre कोचिंग का धंधा Delhi कोचिंग की फीस