सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ( Central Board of Secondary Education ) ने देश के बाहर भी अब अपने कदम फैलाना शुरू कर दिया है। इसी के साथ CBSE ने देश के बाहर अपना पहला रीजनल ऑफिस और सेंटर ऑफ एक्सीलेंस खोला है। आपको बता दें कि इसके लिए सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने दुबई को चुना है।
इंडिया के बाहर ये सीबीएसई का पहला रीजनल ऑफिस होने वाला है। इस मौके पर बोर्ड के अधिकारियों के साथ ही दुबई में इंडियन मिशन के रिप्रेजेंटेटिव और दुबई व नॉर्थ अमीरात ( North Emirates ) के 78 स्कूलों के प्रिंसिपल उपस्थित रहे।
गर्भकाल…
मोहन यादव सरकार के नौ माह और आपका आंकलन…
कैसी रही सरकार की दशा और दिशा…
आप भी बताएं मोहन कौन सी तान बजाएं….
इस लिंक पर क्लिक करके जानें सबकुछ…
https://thesootr.com/state/madhya-pradesh/cm-mohan-yadav-garbhkal-the-sootr-survey-6952867
कब हुई थी इसकी घोषणा
आपको बता दें कि पीएम मोदी ने 13 फरवरी को सीबीएसई के आरओ और सीओई के दुबई में खोले जाने का ऐलान किया था। जानकारी के मुताबिक इस संबंध में आधिकारिक तौर पर तैयारियां 2 जुलाई से शुरू हो गई थी। जिसके बाद अब सेंटर खोल दिया गया है।
परीक्षाओं में होगा अहम रोल
इस खास मौके पर सीबीएसई दुबई आरओ और सीओई के डायरेक्टर डॉ. राम शंकर ने इस सेंटर और रीजनल ऑफिस खोले जाने की वजह भी बताई है। हालांकि इस सेंटर का दुबई में होने वाली सीबीएसई की परीक्षाओं में अहम रोल रहने वाला है। इस तरह यूएई के रूप में बोर्ड ने विदेश में भी अपने पैर फैला दिए हैं।
क्यों खोला गया सेंटर
जानकारी के मुताबिक ये सेंटर बहुत सारी वजहों से खोल गया है जो ग्लोबली बोर्ड ( globally board ) की उपस्थिति को दर्ज कराने की तरफ पहला कदम है। इसका मुख्य उद्देश्य यूएई के इंडियन स्टूडेंट्स के लिए एजुकेशन की क्वालिटी को बढ़ाना है। इसके अलावा ये ऑफिस इस मुद्दे पर भी काम करेगा कि फॉरेन के जो स्कूल सीबीएसई से एफिलेटेड हैं, उनमें पढ़ाई और बाकी कार्य प्रणाली ठीक से काम कर रही है या नहीं।
ये होगा फायदा
सीबीएसई की योजना है कि वे आउटमबेस्ड लर्निंग को बढ़ावा देंगे, केवल मार्क्स पर फोकस करने के बजाय स्टूडेंट्स की स्किल्स निखारने पर जोर देंगे और उनका ज्ञान बढ़ाएंगे। नये स्किल बेस्ड सब्जेक्ट्स इंट्रोड्यूज किए जाएंगे ताकि स्टूडेंट्स को फ्यूचर के लिए रेडी किया जा सके। इसके साथ ही टीचर्स को इन-सर्विस ट्रेनिंग भी ऑफर की जाएगी। इस के कारण उनकी स्किल्स और नॉलेज भी बढ़ेगी।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक