13 राज्यों के राज्यपाल बदले, हरिचंदन छत्तीसगढ़ तो रमेश बैस महाराष्ट्र के नए गवर्नर, SC के रिटायर्ड जस्टिस नजीर को भी जिम्मेदारी

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
13 राज्यों के राज्यपाल बदले, हरिचंदन छत्तीसगढ़ तो रमेश बैस महाराष्ट्र के नए गवर्नर,  SC के रिटायर्ड जस्टिस नजीर को भी जिम्मेदारी

NEW DELHI. केंद्र सरकार ने 12 फरवरी को बड़ा बदलाव किया। छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र समेत 13 राज्य-केंद्रशासित प्रदेश में नए राज्यपालों की नियुक्ति की गई। छत्तीसगढ़ में अनुसुइया उइके की जगह बिस्वभूषण हरिचंदन को राज्यपाल बनाया गया है। उइके को मणिपुर का राज्यपाल बनाया गया है। वहीं झारखंड गवर्नर रहे रमेश बैस को महाराष्ट्र का राज्यपाल बनाया गया है।



इन 13 राज्यों में हुई राज्यपालों की नियुक्ति









राज्य


नए राज्यपाल





अरुणाचल प्रदेश


ले. जनरल कैवल्य त्रिविक्रम परनाइक





सिक्किम


लक्ष्मण प्रसाद आचार्य





झारखंड


सीपी राधाकृष्णनन





हिमाचल प्रदेश


शिव प्रताप शुक्ला





असम


गुलाब चंद कटारिया





आंध्र प्रदेश


रिटायर्ड जस्टिस एस अब्दुल नजीर





छत्तीसगढ़


बिस्वभूषण हरिचंदन





मणिपुर


अनुसुइया उइके





नगालैंड


एल गणेशन





मेघालय


फागू चौहान





बिहार


राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर





महाराष्ट्र


रमेश बैस





लद्दाख 


ब्रिगेडियर (रिटायर्ड) बीडी मिश्रा






शिवाजी पर दिए बयान के बाद से विवादों में थे कोश्यारी



भगत सिंह कोश्यारी ने 12 फरवरी को राष्ट्रपति को इस्तीफा सौंपा, जिसे राष्ट्रपति ने स्वीकार कर लिया। छत्रपति शिवाजी महाराज पर दिए गए बयान को लेकर विवादों में रहने वाले महाराष्ट्र के पूर्व गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी ने गृह मंत्री अमित शाह को 6 दिसंबर को चिट्ठी लिखकर मार्गदर्शन मांगा था। उन्होंने गृहमंत्री से पूछा था- उन्हें इस पद पर बने रहना है या नहीं। कोश्यारी ने 19 नवंबर को औरंगाबाद में एक यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में शिवाजी को पुराने दिनों का आइकॉन कहा था। कोश्यारी के साथ इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और NCP प्रमुख शरद पवार भी मौजूद थे।



सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज भी गवर्नर बनाए गए



सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस एस अब्दुल नजीर को आंध्र प्रदेश का गवर्नर बनाया गया है। जस्टिस नजीर 4 जनवरी 2023 को सुप्रीम कोर्ट से रिटायर हुए थे। 38 दिन बाद ही उन्हें गवर्नर बना दिया गया। जस्टिस नजीर राम मंदिर पर फैसला देने वाली बेंच में शामिल थे। उन्होंने मंदिर निर्माण के पक्ष में फैसला दिया था। रिटायरमेंट के वक्त जस्टिस नजीर ने कहा था- अगर 9 नवंबर 2019 को आए फैसले में उन्होंने अपनी राय अलग रखी होती तो अपने समुदाय के हीरो बन गए होते। लेकिन जस्टिस नजीर ने समुदाय नहीं, देश के बारे में सोचा था। देश के लिए सब न्योछावर है।



बैस को महाराष्ट्र भेजा



रमेश बैस छत्तीसगढ़ बीजेपी के दिग्गज नेता हैं। वे लगातार सात बार लोकसभा सांसद रहे। इससे पहले वे त्रिपुरा और झारखंड के राज्यपाल रह चुके हैं। अब उन्हें महाराष्ट्र की कमान सौंपी गई है। बैस ने हेमंत सोरेन सरकार के झारखंड वित्त विधेयक 2022 को लौटा दिया था। वहीं, हेमंत सोरेने के इलेक्शन से जुड़े मामले में उनके बयान पर काफी विवाद हुआ था।



विवाद के चलते बदला अनुसुइया का राज्य



बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा के छत्तीसगढ़ दौरे के एक दिन बाद ही अनुसुइया उइके को छत्तीसगढ़ से मणिपुर का राज्यपाल बनाया गया है। कांग्रेस से बीजेपी में आईं अनुसुइया उइके को सरकार ने 16 जुलाई 2019 को छत्तीसगढ़ का राज्यपाल बनाया था। उन्होंने 17 जुलाई को कार्यभार ग्रहण कर लिया था। ठीक एक महीने बाद छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की नई सरकार ने काम शुरू किया था। अनुसुइया ने आरक्षण संशोधन विधेयक पर साइन करने के लिए मार्च की डेडलाइन तय की थी। आरक्षण विधेयक को लेकर भूपेश बघेल सरकार और अनुसुइया उइके में काफी तनातनी रही थी।


बिस्वभूषण हरिचंदन छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल अनुसुइया उइके का आरक्षण मुद्दा छत्तीसगढ़ में राज्यपाल बदले केंद्र सरकार ने राज्यपाल बदले Anusuiya Uikey Reservation Issue Biswa Bhushan Harichandan New CG Governor Governor Change in Chhattisgarh Central Govt Change Governor
Advertisment