रेल मंत्री रेल में: रायगढ़ जाने के लिए पकड़ी ट्रेन, स्वच्छता को लेकर यात्रियों से लिया फीडबैक

author-image
एडिट
New Update
रेल मंत्री रेल में: रायगढ़ जाने के लिए पकड़ी ट्रेन, स्वच्छता को लेकर यात्रियों से लिया फीडबैक

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भुवनेश्नर से रायगढ़ जाने के लिए रेल यात्रा की। इस यात्रा के दौरान उन्होंने यात्रियों से बातचीत भी की। उनका यह सफर भाजपा की चार दिवसीय जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान हुआ। इस यात्रा की 16 अगस्त से हो गई है, जो 19 अगस्त तक चलेगी।

बातचीत में लिए सुझाव

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव यात्रा के दौरान आम यात्री की तरह ही दिखे और जनरल डिब्बे का सफर किया। इस दौरान उन्होंने कई लोगों से बात चीत की और ट्रेन की व्यवस्था के बारे में पहुंचा। साथ ही ट्रेन की स्वच्छता के बारे में भी पूछा। इसके बाद कुछ यात्रियों ने उन्हें बिठाया और मैप के साथ ट्रैफिक को लेकर कई सुझाव भी दिए।

देश भर में चल रही 142 दिनों की आशीर्वाद यात्रा

प्रदेश में यात्रा की शुरुआत 16 अगस्त से दमोह से हो गई है। देश भर में राज्य मंत्री और कैबिनेट मंत्री यात्रा की शुरुआत कर चुके हैं। यह यात्रा 142 दिनों तक चलेगी। यात्रा में 1,663 बड़े कार्यक्रम भी किए जाएंगे, जिसमें धार्मिक महत्व के स्थानों का दौरा, स्मारकों और राष्ट्रीय नायकों की मूर्तियों पर श्रद्धांजलि अर्पित करना आदि शामिल है इतना ही नहीं इस यात्रा में शहीदों के घर भी जाया जाएगा।

Central Minister चार दिवसीय यात्रा राजगढ़ रेल मंत्री central rail ministers train journey to rajgadh अश्विनी वैष्णव
Advertisment