CG के IPS रवि सिन्हा को मिली खुफिया एजेंसी रॉ की कमान...इन वजहों से मोदी सरकार ने उन्हें बनाया RAW का सुपरकॉप

author-image
Sunil Shukla
एडिट
New Update
CG के IPS रवि सिन्हा को मिली खुफिया एजेंसी रॉ की कमान...इन वजहों से मोदी सरकार ने उन्हें बनाया RAW का सुपरकॉप

NEW DELHI. केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस अधिकारी रवि सिन्हा को खुफिया एजेंसी रॉ ( Research & Analysis Wing) का मुखिया ( Secretary) नियुक्त किया है। वे रॉ के मौजूदा प्रमुख और पंजाब कैडर के आईपीएस अधिकारी सामंत गोयल की जगह लेंगे, जो 30 जून को रिटायर हो रहे हैं।  सीजी कैडर में 1988 बैच के अधिकारी रवि सिन्हा अभी  केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर कैबिनेट सचिवालय में स्‍पेशल सेक्रेटरी के पद पर तैनात हैं। रॉ के मुखिया के रूप में उनकी 2 साल की अवधि के लिए की गई है। वे 30 जून को नई जिम्मेदारी संभालेंगे।  

   



 रॉ की ऑपरेशनल डिविजन संभालने के अनुभव 

माना जा रहा है कि देश के हितों की रक्षा के लिए विदेशों में खुफिया तंत्र का संचानल और समन्वयकरने वाली प्रमुख एजेंसी रॉ के मुखिया के रूप में रवि सिन्हा की नियुक्ति    

 चीन के साथ सीमा पर हालिया तनाव के बीच भारत के खुफिया तंत्र को मजबूत करने की प्राथमिकता के तौर पर की गई है। सिन्हा को रॉ में ऑपरेशनल डिवीजन के प्रमुख के रूप में लंबे समय तक कार्य का अनुभव है। उन्हें बाहरी देशों में भारत के हितों की रक्षा के लिए  सूचनाएं और विशेष इनपुट जुटाने के क्षेत्र में आधुनिक तकनीक को अपनाने का श्रेय दिया जाता है। 




लो प्रोफाइल रहने वाले सिन्हा की ये खासियतें 

देश के खुफिया हलकों में रवि सिन्हा का नाम बेहद सम्मान के साथ लिया जाता है। लो प्रोफाइल और पेशेवर नजरिया रखने वाले सिन्हा को जम्मू-कश्मीर, पूर्वोत्तर और वामपंथी उग्रवादी क्षेत्रों के अलावा पड़ोसी देशों के घटनाक्रमों पर अच्छी पकड़ के लिए जाना जाता है। इस क्षेत्र में उन्होंने समय-समय पर महत्वपूर्ण और अहम भूमिकाओं का निर्वहन किया है। माना जा रहा है कि विदेशी मोर्चों पर सक्रिय रहने वाली बेहद महत्वपूर्ण खुफिया एजेंसी को नए मुकाम पर ले जाने में सिन्हा का पूर्व अनुभव मददगार और कारगर साबित होगा।   



सेंट स्टीफेंस से की है पढ़ाई 

रवि सिन्हा सेंट स्टीफेंस कॉलेज, नई दिल्ली के पूर्व छात्र हैं। बताया जा रहा है कि इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) के वर्तमान डायरेक्टर  तपन डेका भी आईपीएस में उन्हीं के बैच (1988)बैच के हैं। उन्हें भी लंबे समय तक आईबी के  संचालन का अनुभव है। इस लिहाज से सिन्हा को रॉ में अपनी भूमिका निभाने में उनके अनुभवों का भी लाभ मिलेगा। रॉ के मुखिया के रूप में सामंत गोयल का कार्यकाल काफी उपलब्धिपूर्ण रहा है। उनके कार्यकाल में ही पाकिस्तान में बालाकोट एयरस्ट्राइक को अंजाम दिया गया। इसके अलावा जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाया गया। 

 

क्या है RAW की भूमिका 

रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (R&AW) भारत की प्रमुख एक्‍सटर्नल इंटेलिजेंस एजेंसी है जो वैश्विक मंच पर देश के हितों की रक्षा करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। रॉ के प्रमुख के रूप में सिन्हा विदेशों में खुफिया गतिविधियों के संचालन का नेतृत्व और समन्वय करने के साथ इस क्षेत्र में भारत के हितों के लिए जरूरी मुद्दों और रणनीति के मसले पर अपेक्षित पॉलिसी के निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। 


Specialties of Sinha Ravi Sinha is an IPS officer of CG cadre IPS Ravi Sinha appointed as new chief of RAW रॉ के नए मुखिया सिन्हा की विशेषताएं रिसर्च एंड एनेलिसिस विंग सीजी कैडर के आईपीएस अफसर हैं रवि सिन्हा आईपीएस रवि सिन्हा रॉ के नए चीफ नियुक्त RAW Ravi Sinha IPS the new chief of RAW