NEW DELHI. आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान में एक बार फिर सियासी पारा गर्म है, सरकार गिरने के आसार नजर आ रहे हैं। शरीफ परिवार में फूट पड़ गई है। सत्ताधारी पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग -एन में फूट से मुल्क में एक बार फिर सियासी संकट पैदा हो सकता है। पूर्व पीएम नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने अपने सगे चाचा और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के खिलाफ साजिश शुरू कर दी है। इधर, महंगाई की मार झेल रहे पाक पीएम शहबाज शरीफ के सामने अब सरकार बचाने की बड़ी चुनौती पैदा हो गई है। इसकी मूल वजह, मरियम नवाज द्वारा खुद को मौजूदा सरकार से अलग करना है। मरियम ने कहा, मौजूदा हुकूमत PML(N) की नहीं है। हमारी हुकूमत तब होगी जब नवाज शरीफ पाकिस्तान में आ जाएंगे।
पीएम बनना चाहती हैं मरियम !
पाकिस्तान मुस्लिम लीग -एन के सूत्रों ने बताया कि शहबाज शरीफ की जगह मरियम नवाज खुद प्रधानमंत्री बनना चाहती हैं। पाक मीडिया रिपोर्ट बता रही हैं कि परदे के पीछे शहबाज शरीफ के खिलाफ नवाज शरीफ के दामाद यानी मरियम के पति कैप्टन (रि) मोहम्मद सफ़दर पार्टी में अलगाव का माहौल बना रहे हैं। सूत्र बता रहे हैं कि सफदर ही शहबाज शरीफ को हटाकर पत्नी मरियम को पाक का प्रधानमंत्री बनाने की साजिश कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें...
पार्टी में चल रही बड़ी खींचतान
सत्ताधारी पार्टी मेंं इन दिनों बड़ी खींचतान मची हुई है। इससे पहले मरियम नवाज अपने ही पति से भिड़ चुकी हैं। उन्होंने अपने पति रिटायर्ड कैप्टन मोहम्मद सफदर पर पार्टी विरोधी बयान देने का आरोप लगाया था। मरियम नवाज ने अपने पति पर आरोप लगाया था कि वह पार्टी की प्रतिष्ठा खराब कर रहे हैं।