सभी तरह के एग्जिट पोल पर रोक , जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी

इनकम टैक्स विभाग की ओर से कांग्रेस को 1700 करोड़ रुपए का नया डिमांड नोटिस जारी करने, चुनाव आयोग की ओर से सभी तरह के एग्जिट पोल पर रोक लगाए जाने सहित शुक्रवार की प्रमुख खबरें...

Advertisment
author-image
Marut raj
New Update
Chandrashekhar gets Y plus security snowfall in Jammu and Kashmir द सूत्र
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भोपाल. लोकसभा चुनाव को देखते हुए चुनाव आयोग ने देश में सभी तरह के एग्जिट पोल पर रोक लगा दी है। कांग्रेस को आयकर विभाग द्वारा 1700 करोड़ का नोटिस दिए जाने सहित शुक्रवार की प्रमुख खबरें....

बिहार में INDIA अलायंस का सीट बंटवारा 

बिहार में INDIA गठबंधन के बीच हुए सीट बंटवारे के तहत RJD-26, कांग्रेस-9, लेफ्ट-5 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

सभी तरह के एग्जिट पोल पर रोक

भारत निर्वाचन आयोग ने 19 अप्रैल से 1 जून तक किसी भी तरह के एग्जिट पोल के आयोजन तथा प्रसारण पर रोक लगा दी है।

कांग्रेस को IT ने 1700 करोड़ का नोटिस भेजा

इनकम टैक्स विभाग ने 2017-18 से 2020-21 के लिए कांग्रेस को 1700 करोड़ रुपए का नया डिमांड नोटिस जारी किया है। इसमें जुर्माने के साथ ब्याज भी शामिल हैं।

रावण को मिली Y प्लस सुरक्षा

केंद्र सरकार की ओर से भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ( Bhim Army Chief Chandrashekhar )आजाद को Y प्लस कैटेगिरी की सुरक्षा दी गई है। 

जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी

जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी ( snowfall in Jammu and Kashmir ) होने के कारण  एवलांच से श्रीनगर-लेह हाईवे बंद हो गया है। इधर MP के कई शहरों में तापमान 40 डिग्री के करीब पहुंच गया है।

जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी snowfall in Jammu and Kashmir चंद्रशेखर भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर Bhim Army Chief Chandrashekhar