BHOPAL. इन दिनों इंटरनेट की दुनिया में चैट जीपीटी को लेकर खूब चर्चाएं की जा रही हैं। लेकिन क्या आप जानते है कि चैट जीपीटी क्या है? अगर नहीं, तो चलिए आपको बताते है। दरअसल चैट जीपीटी एक सॉफ्टवेयर है। इसका फुल फॉर्म जेनेरेटिव प्रिट्रेन्ड ट्रांसफॉर्मर है। इसे आप एनएमस भी कह सकते हैं। कहा जा रहा है कि चैट जीपीटी गूगल की तरह रियल टाइम सर्च के साथ-साथ आपके द्वारा पूछे गए सभी सवालों के जवाब भी देता है। माना जा रहा है कि आने वाले समय में चैट जीपीटी गूगल तक को टक्कर दे सकता है। यहां तक कि चैट जीपीटी गूगल की प्रासंगिकता को खत्म कर सकता है। चैट जीपीटीको नए जमाने का सर्च इंजन प्लेटफॉर्म कहा जा रहा है, जो गूगल से आगे सर्च इंजन की दुनिया है।
2015 में की थी चैट जीपीटी की शुरुआत
चैट जीपीटी की शुरुआत सैम अल्टमैन ने 2015 में की थी। इसमें एलन मस्क भी उनके साथ थे। उस वक्त ये एक नॉन-प्रॉफिट कंपनी थी। हालांकि, एलन इस प्रोजेक्ट में ज्यादा समय नहीं रहे। मस्क बाद में इस प्रोजेक्ट से अलग हो गए थे। फिर इसमें माइक्रोसॉफ्ट ने एंट्री ली। आज यह कंपनी नॉन प्रॉफिट से फॉर प्रॉफिट हो गई है। इस कंपनी की वैल्यूशन आज 20 बिलियन डॉलर (1.6 लाख करोड़ रुपए) है। ओपन एआई कंपनी ने 30 नवंबर 2022 को इसे लॉन्च किया है।
गूगल को दे सकता है कड़ी टक्कर
चैट जीपीटी और गूगल अलग-अलग है। चैट जीपीटी बिल्कुल सही और सटीक जवाब देता है। चैट जीपीटी इंग्लिश लैंग्वेज को सपोर्ट करता है, हालांकि इसमें जल्दी ही दूसरी भाषाओं का सपोर्ट दिया जाएगा। हम जब गूगल से सवाल करते है तो उसके जवाब में हमें कई वेबसाइट के लिंक प्रोवाइड करता है। इस वजह से हमारी काम की चीज ढूंढने में समय लगता है। चैट जीपीटी में ऐसा नहीं है। चैट जीपीटी कोई लिंक नहीं देता। इसमें जब हम कोई भी सवाल पूछेंगे तो वह 4 से 5 लाइन में हमें सीधा जवाब देता है।
A post shared by TheSootr (@thesootr)
एक वीक में चैट जीपीटी को मिले एक मिलियन व्यूअर्स
जानकारी के मुताबिक, चैट जीपीटी के एक हफ्ते से भी कम टाइम में 10 लाख (1 मिलियन) यूजर्स हो गए हैं। इस रिकॉर्ड ने ट्विटर और फेसबुक को पीछे छोड़ दिया है। 10 लाख यूजर्स करने में ट्विटर को दो साल और फेसबुक को 10 महीने लग गए थे।
ऐसे करें चैट जीपीटी को यूज
- चैट जीपीटी की वेबसाइट https://openai.com/blog/chatgpt/ पर विजिट करें।
चैट जीपीटी पेड है या अनपेड?
बहुत लोग जानना चाहते होंगे कि चैट जीपीटी पेड है या अनपेड। हम इसका भी जवाब आपको देते है। चैट जीपीटी का यूज आप बिल्कुल फ्री में कर सकते है। इस अकाउंट भी आप फ्री में क्रिएट कर सकेंगे। हालांकि बाद में चैट जीपीटी का इस्तेमाल करने के लिए चार्ज लिया जा सकता है।
चैट जीपीटी में आपको क्या मिलेगा?
- यहां आपको सवाल का साफ और सटीक मिलेगा। कोई लिंक नहीं मिलेंगे।
चैट जीपीटी के फायदे
- जब यूजर्स कुछ भी सर्च करता है तो उसको डायरेक्ट उस सवाल का जवाब मिलेगा। बिल्कुल विस्तार से प्राप्त होता है। यानी कि उसे अपने सवाल की पूरी जानकारी हासिल हो जाती है।