CM भूपेश बघेल के बेटे के प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू, प्रियंका गांधी का आना लगभग तय

author-image
Pooja Kumari
एडिट
New Update
CM भूपेश बघेल के बेटे के प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू, प्रियंका गांधी का आना लगभग तय

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के शादी समारोह में देशभर के दिग्गजों का जमावड़ा होगा। चैतन्य 6 फरवरी को रायपुर में ख्याति वर्मा के साथ सात फेरे लेंगे। भूपेश बघेल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शादी की प्री-वेडिंग सेरेमनी की झलकियां शेयर की है।



प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू,सीएम ने लगाई मेहंदी: शादी के पहले की रस्म चुलमाटी और हरिद्रालेपन के लिए पूजा-अर्चना में सीएम शामिल हुए हैं। इधर सीएम बघेल ने अपने हाथों में मेहंदी रचाई है।  शादी पूरे छत्तीसगढ़िया विधि-विधान से की जा रही है। आज का डिनर भी प्रदेश के पारंपरिक व्यंजनों का ही रहेगा। आज चौसेला, जिमीकांदा और मुनगा की सब्जी परोसी जाएगी।


— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 5, 2022



शादी में आ सकती हैं प्रियंका गांधी: राजनीतिक व्यस्तताओं की वजह से कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार को ही वर-वधु को आशीर्वाद देने पहुंचे थे। बताया जा रहा है, रविवार को प्रियंका गांधी भी विवाह समारोह में शामिल होने रायपुर आ सकती हैं। हालांकि अभी तक उनका अधिकारिक कार्यक्रम नहीं पहुंचा है।


— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 3, 2022



कौन है ख्याति वर्मा: रिपोर्ट के मुताबिक दुल्हन ख्याति एक इंटरनेशनल प्राइवेट बैंक में बड़े पद पर काम कर रही हैं। करीबी लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक ख्याती वर्मा एक किसान परिवार से ताल्लुक रखती है। उनका परिवार किसानी के साथ ही समाजिक गतिविधियों से भी जुड़ा हुआ है, लेकिन उनका कोई राजनीति से कोई संबंध नहीं।


मुख्यमंत्री चैतन्य political marriage भूपेश बघेल Chaitanya baghel chattisgarh pre Wedding photos छत्तीसगढ़ CM प्रियंका गांधी Bhupesh Baghel Rahul Gandhi priyanka gandhi