बीजापुर. यहां स्थित CRPF कैंप पर तैनात जवानों पर नक्सलियों (naxalite) ने सोमवार 27 सितंबर को अचानक हमला (Attack) कर दिया। इस फायरिंग का जवानों ने बराबरी से जवाब दिया। ये फायरिंग आधे घंटे तक चली, बताया जा रहा है कि इस फायरिंग में ज्यादा नुकसान नहीं हुआ।
अंडर बैरल ग्रेनेड लांचर से किया हमला
नकस्लियों का कैंप पामेड़ से लगे धर्मारम में CRPF का कैंप लगा हुआ था, जहां 5 से 6 अंडर बैरल ग्रेनेड लांचर (Under barrel grenade launcher) दागे गए। गोलीबारी इतनी तेज थी की उसकी आवाज पामेड़ तक सुनाई दे रही थी।
नक्सली इलाके में बन रही है सड़क
पामेंड़ के इस इलाके में हाल ही में सुरक्षाबलों का नया कैंप खोला गया है जिसका नक्सली विरोध कर रहे हैं। ये इलाका पूरी तरह से नक्सलियों के कब्जे में है। यहां कैंप (Camp) खुलने से सड़क और पुल का बनाए जाएंगे। तेलंगाना को पामेड़ से जोड़ने के लिए ये सड़क बनाई जा रही है।