मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर केमिकल टैंकर में आग, ड्राइवर समेत 4 की मौत, फ्लाईओवर के नीचे से गुजर रहे वाहन भी चपेट में आए 

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर केमिकल टैंकर में आग, ड्राइवर समेत 4 की मौत, फ्लाईओवर के नीचे से गुजर रहे वाहन भी चपेट में आए 

MUMBAI. मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे पर मंगलवार (13 जून) को एक केमिकल से भरा टैंकर पलट गया। जिससे इसमें आग लग गई। इस हादसे में ड्राइवर समेत 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 घायल हैं। घटना दोपहर 12 बजे खंडाला बाईपास स्थिति एक फ्लाईओवर की है। इस दौरान काफी देर तक ट्रैफिक बाधित रहा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, चंद मिनटों में पूरा टैंकर जलकर खाक हो गया। इससे निकल रहा केमिकल फ्लाईओवर के नीचे तक गिर रहा था। केमिकल जहां-जहां पहुंचा आग वहां तक फैलती गई।




— upuknews (@upuknews1) June 13, 2023



फ्लाईओवर के नीचे से गुजर रहे दो बाइक सवार भी चपेट में आए, मौत



हादसे के दौरान टैंकर में सवार दो लोग और फ्लाईओवर के नीचे से गुजर रहे दो बाइक सवार आग की चपेट में आ गए। जिसके कारण उनकी मौत हो गई। फ्लाईओवर के नीचे कुछ वाहन भी आग की चपेट में आए हैं। घायलों को सोमाटणे स्थित पवना अस्पताल में भर्ती कराया गया है।



ये भी पढ़ें...






ट्रैफिक रोका, कई किमी तक लगी वाहनों की कतार



घटना के बाद मुंबई और पुणे जाने वाले ट्रैफिक को पूरी तरह से रोक दिया गया। इससे कई किलोमीटर तक वाहनों की कतार लग गई। पुलिस ने घटना की जानकारी मिलने के बाद फायर फाइटर को बुलाया। आग पर काबू पा लिया गया है। हालांकि आग के बाद टैंकर पूरी तरह से खाक हो गया है। टैंकर का ड्राइवर भी इस हादसे में जान गंवा बैठा। इसके साथ ही उसका हेल्पर भी जान नहीं बचा सका।



ट्रैफिक चालू किया जा रहा है- फडणवीस



महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने घटना पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, मुंबई-पुणे हाईवे पर हादसे में 4 लोगों की मौत की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

फडणवीस ने कहा कि राज्य पुलिस बल, राजमार्ग पुलिस, आईएनएस शिवाजी, फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर हैं और अब आग पर काबू पा लिया गया है। एक तरफ का ट्रैफिक बहाल कर दिया गया है, वहीं दूसरी तरफ भी जल्द शुरू हो जाएगा। राज्य सरकार स्थिति पर पैनी नजर बनाए हुए है।


Maharashtra News महाराष्ट्र न्यूज Mumbai-Pune Expressway chemical tanker overturned fire chemical tanker burnt 4 dead in chemical tanker accident मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे केमिकल से भरा टैंकर पलटा आग केमिकल से भरा टैंकर जला केमिकल टैंकर हादसे में 4 मरे