राजनांदगांव. यहां के तुलसीपुर इलाके में अक बेटे ने अपनी मां के साथ ठगी की। जिस बेटे को मां ने अपनी कोख में 9 महीने तक रखा, पाला-पोसा। पढ़ा-लिखाकर बड़ा किया। लेकिन इसी कलयुगी बेटे ने अपनी मां के साथ धोखा किया। बेटे ने मां के फर्जी साइन किए और 30 लाख रूपए निकाले। ठगी के लिए बेटा इतना गिर गया कि वो दूसरी महिला को अपने साथ बैंक में अपनी मां बनाकर ले गया।
बेटे के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई
राजनांदगांव के तुलसीपुर इलाके में रहने वाली 70 साल की रिटायर्ड टीचर शमीम खान ने अपने बेटे के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत की। जांच के बाद कोतवाली पुलिस ने पीड़ित के बेटे अहमद खान पर मामला दर्ज किया। मां शमीम खान का कहना है कि बुढ़ापे में उसे किसी के सामने हाथ न फैलाना पड़े इसलिए उन्होंने बैंक में फिक्स डिपॉजिट (FD) कराई थी। जब वह बैंक पहुंची तो उसके दो अकाउंट में से करीब 29 लाख 88 हजार रूपए निकाले जा चुके थे।
चेकबुक पाने के लिए दूसरी महिला को बनाया मां
दो बैंक अकाउंट में से एक बैंक की चेकबुक महिला के पास थी ही नहीं। बेटे ने चेकबुक के लिए किसी दूसरी महिला को अपनी मां बनाया और उसे लेकर बैंक गया। अब इस खाते में सिर्फ 1800 रूपए ही बचे हैं।