चरणदास महंत की बाउंसर पर अमन सिंह ने दे मारा जोरदार सिक्सर

पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह के प्रमुख सचिव रहे अमन सिंह की पत्नी यास्मीन सिंह की पुस्तक विमोचन समारोह हो रहा था। इसमें छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत भी शामिल हुए। दोनों एक-दूसरे पर तंज कसते नजर आए।

Advertisment
author-image
Ravi Singh
एडिट
New Update
Chhattisgarh Charandas Mahant Aman Singh
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

New Delhi :  छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत और पूर्व सीएम डॉ.रमन सिंह के प्रमुख सचिव रहे अमन सिंह एक समारोह में चुटकी लेते हुए एक-दूसरे की खिंचाई करते नजर आए। अपने भाषण में महंत ने सियासी बाउंसर मारी तो अमन सिंह ने आभार भाषण में सिक्सर दे मारा।

दरअसल, मौका सोमवार, 25 नवंबर को दिल्ली में अमन सिंह की पत्नी यास्मीन सिंह की बुक लॉन्च समारोह का था। इस मौके पर जाने-माने उद्योगपति गौतम अडानी की पत्नी प्रीति अडानी भी मौजूद थीं।

मैं आधा भोपाल का, अमन भी आधे भोपाली

अपने भाषण में महंत ने चुटकी लेते हुए कहा, मैं छत्तीसगढ़ का हूं। यास्मीन सिंह जी ने जो पुस्तक की रचना की है, उन्हें मैं बधाई देता हूं। वे मेरे से छोटी हैं तो उन्हें आशीर्वाद भी देता हूं। मुझे मालूम है कि वे भी भोपाल की हैं और मैं भी भोपाल का हूं...आधा। अमन सिंह जी भी आधे भोपाली हैं।

अमन जी ने कलाकार को 'संरक्षण' दिया

महंत ने आगे कहा, अमन जी! आपके बगैर ये काम संभव नहीं था। आपने इतने बड़े कलाकार को छिपाकर रखा और संरक्षण भी दिया। ऐसा अद्भुत कार्य किया है कि हम तो समझ नहीं पा रहे थे कि जा रहे हैं तो कहेंगे क्या? भाषण के दौरान उन्होंने किताब की तारीफ भी की। फिर यास्मीन सिंह से मुखातिब होते हुए बोले, अमन जी ने आपको संरक्षण दिया, आप यहां तक पहुंचीं।

्

अपनी पत्नी के बारे में बोलकर दिखाइए...!

बाद में आभार भाषण में अमन सिंह ने कहा, एक बात मैं केंद्रीय मंत्री (कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत थे,जो व्यस्तता के चलते आभार भाषण के पहले ही समारोह से चले गए थे) के सामने कहना चाहता था, लेकिन वे चले गए। जो बात सबसे पहले चरण दास महंत जी ने कही थी कि अमन सिंह के संरक्षण में यास्मीन जी ने काम किया और केंद्रीय मंत्री जी ने महत्वपूर्ण बात कही कि ये साहस है जो महंत जी ने कहने का दिखाया, लेकिन केंद्रीय मंत्री जी ने यह बात नहीं कही कि इन्होंने (महंत) ने दूसरे की पत्नी के लिए बोला है। अगर दम है तो चरण दास जी अपनी पत्नी के बारे में बोलकर दिखाइए। असल में शेखावत ने कहा था कि महंत ने ऐसा कहकर साहस का काम किया है।

अमन के अंदाज पर हंस पड़े देश के दिग्गज

कार्यक्रम में कई दिग्गज हस्तियां उपस्थित रहीं। अमन सिंह के अंदाज पर अतिथि हंस पड़े। फिर अमन ने कहा, हिमांशु (कार्यक्रम संचालक) जी ने एक अहम बात कही कि महंत जी बहुत धीरे धीरे और सॉलिड बैटिंग करते हैं, ये ऐसी ही सॉलिड बैटिंग है कि अमन सिंह की आज की रात तो गई। चरण दास जी ने ऐसी ही सॉलिड बैटिंग करके 35 साल में न सिर्फ अपनी पार्टी के बाहर के लोगों को, बल्कि पार्टी के भीतर के लोगों को भी शानदार तरीके से ठीक ठाक रखा है, इससे ज्यादा बोलना ठीक नहीं होगा मेरे लिए, मैं आभारी हूं, उनका जो वे कार्यक्रम में आए।

कौन हैं अमन सिंह और यास्मीन सिंह

अमन सिंह छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के पीएस रहे हैं। उन्होंने लंबे समय तक रमन सिंह के साथ ​काम किया। बीते वर्षों में वे कुछ मामलों को लेकर चर्चा में आए थे। फिलहाल वे देश के एक बड़े उद्योग घराने के साथ काम कर रहे हैं। रमन सिंह से उनका करीबी रिश्ता है। यास्मीन सिंह अमन की पत्नी हैं। उनकी साहि​त्य और संगीत में गहरी रुचि है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

Aman Singh Charandas Mahant अमन सिंह Raman Singh Chhattisgarh चरणदास महंत Chhattisgarh News