RAIPUR/SYDNEY. छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (70) इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं। सिंहदेव ने वहां स्काईडाइविंग की। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी शेयर किया है। सिंहदेव ने लिखा- आकाश की कोई सीमा नहीं होता। कभी नहीं! मुझे ऑस्ट्रेलिया में स्काईडाइविंग का शानदार मौका मिला। यह एक गजब का अनुभव था। ऐसा लगा कि जिंदगी मिल गई। मैंने इस अनुभव को एन्जॉय किया। इस पर सीएम भूपेश बघेल ने लिखा- महाराज साहब, आपने कमाल कर दिया।
वाह महाराज साहब!! आपने तो कमाल कर दिया!
हौसले यूं ही बुलंद रहें।
शुभकामनाएं। https://t.co/TZipUUu0Ic
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 20, 2023
वीडियों में देखा जा सकता है कि सिंहदेव ने हजारों फीट की ऊंचाई से छलांग लगाई और फिर जमीन पर आए। इस दौरान गाइड के सवाल पर कहते हैं कि यह उनके लिए बहुत सुखद अनुभव है, जिसे वे बार-बार करना चाहेंगे।
सोशल मीडिया पर कई लोगों के कमेंट
टीएस सिंहदेव के इस साहसिक कदम की काफी तारीफ हो रही है। उनके स्काईडाइविंग के वीडियो को अब तक 4 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं और कमेंट कर रहे हैं। टीएस सिंहदेव ऑस्ट्रेलिया की सार्वभौमिक स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली का अध्ययन करेंगे। इस यात्रा के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ऑस्ट्रेलिया के संबंधित अधिकारियों और योजना से जुड़े बुद्धिजीवियों से भी मुलाकात करने वाले हैं। साथ ही वहां के स्वास्थ्य विशेषज्ञों से भी सिंहदेव बातचीत करेंगे।