छत्तीसगढ़: सुकमा में सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में 2 नक्सली ढेर

author-image
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़: सुकमा में सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में 2 नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) के सुकमा (sukma) में मंगलवार को सुरक्षाबलों ने 2 नक्सलियों का मार गिराया। सुरक्षाबलों की मुठभेड़ (encounter) जिले के नक्सल (naxals) प्रभावित इलाके गोमपाड़ और कन्हैयागुड़ा के जंगलों के बीच हुई। इस दौरान घटनास्थल से कई हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया है। मारे गए नक्सलियों में से एक नक्सली पर पांच लाख रुपये का ईनाम था।

ऑपरेशन रहा कामयाब

ईनाम नक्सली की पहचान कमांडर कवासी हूंगा (kavasi hoonga) के रूप में हुई है जबकि दूसरे नक्सली की पहचान अभी नहीं हो पाई है। सुकमा SP सुनील शर्मा का कहना है कि जवान ऑपरेशन को अंजाम देकर कोंटा लौटे हैं। घटना स्थल से नक्सली हूंगा व एक अन्य नक्सली का शव बरामद किया गया है, दूसरे की पहचान की जा रही है।

नक्सल संगठन के साथ जुड़ा था हूंगा

जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह सर्चिंग के दौरान नक्सलियों ने जवानों को देखकर फायरिंग कर दी जिसके बाद जवानों ने भी जवाबी फायरिंग की थी। सुरक्षाबलों के लगातार अभियान से नक्सलियों की हलचल बढ़ गई है। सुकमा पुलिस के मुताबिक, मुठभेड़ में ढेर लोकल ऑब्जर्वेशन स्क्वायड (LOS) कमांडर कोंटा इलाके में एक्टिव था। पिछले कई सालों से नक्सल संगठन में जुड़कर काम कर रहा था। कोंटा इलाके में हुई कई बड़ी वारदातों में हूंगा शामिल रहा है। 

छत्तीसगढ़ The sootr news Naxals सुकमा Sukma छत्तीसगढ़ न्यूज नक्सली ढेर नक्सली एनकाउंटर Chhattisgarh Chhattisgarh News