कोरोना के 5 साल बाद चीन में HMPV का कहर, नए वायरस से मचा हाहाकार

चीन में इस समय HMPV के फैलने के कारण अस्पतालों में भीड़ और श्मशान घाटों पर भी दबाव बढ़ने की खबरें सामने आ रही हैं। कई रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया पोस्ट्स में दावा किया गया है कि अस्पतालों में मरीजों की संख्या काफी बढ़ गई है।

author-image
Vikram Jain
New Update
china new virus hmpv falling rising cases

कोरोना के बाद अब HMPV वायरस ने डराया। Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

दुनिया भर में तबाही मचाने वाले कोरोना संक्रमण के 5 साल बाद चीन में फिर से नए वायरस का कहर देखने को मिल रहा है। चीन में कोविड-19 के प्रकोप के बाद अब एक और रहस्यमयी वायरस ने टेंशन बढ़ा दी है। पूरी दुनिया में मौत का तांडव मचाने वाली कोरोना महामारी के बाद एक बार फिर चीन ने संक्रामक बीमारी फैल रही है। इस बार यह वायरस ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के रूप में सामने आया है, जो तेजी से फैल रहा है। जारी रिपोर्ट के अनुसार चीन में नए वायरस से संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। साथ ही कई लोगों की मौत भी हुई है। बिगड़ते हालातों को देखते हुए चीन में मेडिकल इमरजेंसी घोषित की गई है।

तेजी से बढ़ रही संक्रमितों की संख्या

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीन में इन दिनों ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) का प्रकोप तेजी बढ़ रहा है। इस खतरनाक वायरस के कारण मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। अस्पतालों में भीड़ बढ़ते जा रही है। देश में अफरातफरी का माहौल है। हालात इतने खराब है कि चीन के अस्पतालों में बेड नहीं मिल रहे हैं। इतना ही नहीं वायरस से अब तक कई मरीजों की मौत हो चुकी हैं।

अस्पतालों में भीड़, कई लोगों की मौत का दावा

सोशल मीडिया और रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि चीन में HMPV के कारण एक नई महामारी की शुरुआत हो रही है, जिसके कारण अस्पतालों में भीड़ और श्मशान घाटों पर अत्यधिक दबाव देखा जा रहा है। चीन में एक साथ HMPV, इन्फ्लूएंजा ए, कोविड-19 और अन्य संक्रमण फैल रहे हैं, जिससे स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर दबाव बढ़ रहा है। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि HMPV के साथ-साथ इन्फ्लूएंजा ए और माइकोप्लाज्मा न्यूमोनिया के भी मामले बढ़ रहे हैं।

सोशल मीडिया पर भयावह वीडियो वायरल

चीन में बिगड़े हालातों को लेकर कई वीडियो भी सामने आए है। जो डराने वाले हैं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि अस्पतालों में बड़ी संख्या में मरीज पहुंच रहे है, लोगों की मौत हो रही है, और श्मशान घाट भी अब भर चुके हैं। वायरस तेजी से फैल रहा है, तेजी से लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं।

HMPV वायरस क्या है?

विशेषज्ञों के अनुसार ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) एक आरएनए वायरस है, जो न्युमोवायरिडे परिवार के अंतर्गत आता है। यह वायरस सबसे पहले 2001 में डच शोधकर्ताओं द्वारा श्वसन संक्रमण से पीड़ित बच्चों के नमूनों से खोजा गया था। HMPV संक्रमण सामान्य श्वसन रोगजनक के रूप में फैलता है और यह मुख्य रूप से खांसी और छींक से निकलने वाली बूंदों से फैलता है। संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने या दूषित वातावरण से भी यह वायरस फैल सकता है। 

कोविड-19 जैसे HMPV के लक्षण

HMPV के लक्षण कोविड-19 और इन्फ्लूएंजा जैसे होते हैं, जैसे, सर्दी-जुकाम, ,बुखार, खांसी। यह वायरस सर्दियों और वसंत में ज्यादा फैलता है, और संक्रमण का काल 3 से 5 दिन का होता है। हालांकि HMPV एक सामान्य श्वसन संक्रमण है, लेकिन इसका प्रभाव गंभीर हो सकता है, खासकर बच्चों और बुजुर्गों पर। विशेषज्ञों के अनुसार बच्चों और बुजुर्गों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती ऐसे में  HMPV वायरस के कारण गंभीर बीमारी होने का खतरा ज्यादा होता है।

चीन में मेडिकल इमरजेंसी घोषित

चीनी स्वास्थ्य अधिकारी इस वायरस के फैलने से चिंतित हैं और इस स्थिति पर करीब से नजर रखे हुए हैं। उन्होंने लोगों से मास्क पहनने और हाथ धोने की अपील की है, हालांकि चीन सरकार अभी इस वायरस को लेकर पूरी जानकारी साझा नहीं कर रही है। चीन में संक्रमण से बचाव के लिए तैयारी तेज कर दी है। साथ ही चीन ने अपने यहां मेडिकल इमरजेंसी घोषित कर दी है। 

चीन के रोग नियंत्रण प्राधिकरण ने इस वायरस के फैलने के बाद निगरानी प्रणाली स्थापित करने का फैसला किया है। इसके तहत अधिकारियों को अज्ञात श्वसन रोगजनकों से निपटने के लिए प्रोटोकॉल स्थापित करने में मदद दी जाएगी। कोविड-19 की शुरुआत के समय जो तैयारी कम थी, अब चीन इस वायरस को लेकर पहले से सतर्क नजर आ रहा है।

क्या HMPV की वजह से चीन में नया संकट?

अगर HMPV वायरस फैलता रहा, तो यह चीन के लिए एक नया संकट बन सकता है, जैसे कोविड-19 महामारी ने पूरी दुनिया में तबाही मचाई थी। लाखों लोगों की मौत हुई थी। चीन ने इस वायरस के फैलने से बचने के लिए अब मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग, और बार-बार हाथ धोने के उपायों पर जोर दिया है। हालांकि, यह साफ नहीं है कि चीन इस स्थिति को पूरी तरह से दबाने में सक्षम होगा या नहीं, क्योंकि वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है और श्वसन संक्रमणों (सांस से जुड़ी बीमारियों के मामले भी बढ़ रहे हैं।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

चीन चीन में नया वायरस कोरोना new virus in China HMPV के लक्षण HMPV Virus HMPV वायरस दिल्ली न्यूज