महिला ने फ्लाइट में ब्रांडेड बैग को नीचे रखने से किया इनकार, आ गई पुलिस

चीन में फ्लाइट डिले का हालिया मामला आपको हैरान करने वाला है। एक महिला ने अपने लग्जरी बैग के लिए इतना बवाल मचाया कि उसे फ्लाइट से उतारने के लिए पुलिस बुलानी पड़ गई।

Advertisment
author-image
Ravi Singh
New Update
 flight branded bag
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

जब भी आप फ्लाइट में जाते हैं तो आपने देखा होगा कि कई बार फ्लाइट में छोटी-छोटी बातों पर लड़ाई हो जाती है। कई बार तो लात-घुंसे चल जाते हैं। फ्लाइट में कई बार ऐसे झगड़े होते रहते हैं, लेकिन चीन में फ्लाइट डिले का हालिया मामला आपको हैरान करने वाला है। एक महिला ने अपने लग्जरी बैग के लिए इतना बवाल मचाया कि उसे फ्लाइट से उतारने के लिए पुलिस बुलानी पड़ गई।

ढाई लाख के बैग पर बवाल

महिला की फ्लाइट दक्षिण-पश्चिमी चीन में चोंगकिंग नगर पालिका के एक हवाई अड्डे से उड़ान भरने को तैयार थी, तभी लगेज रखने को लेकर फ्लाइट में विवाद होने लगा। महिला का कहना था कि उसका लुई वितों का बैग 2 लाख 51 हजार 803 रुपए का है। महिला उसे किसी सीट के नीचे नहीं बल्कि अपने बगल में ही रखने बोल रही थी, तब क्रू ने महिला को समझाते कहा कि इससे दूसरे यात्रियों को असुविधा हो सकती है।

महिला को फ्लाइट से उतारा

क्रू ने महिला को बहुत समझाया कि आप अपना बैग बगल में नहीं रखिए इससे बहुत परेशानी होगी, लेकिन महिला मानने का तैयार नहीं थी। आखिरकार पुलिस बुलाकर महिला को फ्लाइट से उतारना पड़ गया।

 यात्रियों ने तालियां बजाईं

पुलिस महिला को विमान उतारकर नीचे ले जा रही थी, तब फ्लाइट में यात्रियों ने तालियां बजाईं। चीन में लुई वुइटन बैग की कीमत 3 हजार अमेरिकी डॉलर, जबकि चाइना एक्सप्रेस एयरलाइंस के इकॉनमी क्लास का टिकट 110 अमेरिकी डॉलर हो सकता है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

चीन बैग पर बवाल चीन फ्लाइट लग्जरी बैग China Flight Luxury Bag