मुंबई में सीजेआई ने कहा- अब हिंदी समेत कई भाषाओं में आएंगे सुप्रीम कोर्ट के फैसले, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिये होगा अनुवाद

author-image
एडिट
New Update
मुंबई में सीजेआई ने कहा- अब हिंदी समेत कई भाषाओं में आएंगे सुप्रीम कोर्ट के फैसले, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिये होगा अनुवाद

MUMBAI.देश की बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट में अब फैसले की कॉपी हिंदी समेत सभी भारतीय भाषाओं में भी मुहैया कराई जाएगी। मुंबई में काउंसिल ऑफ महाराष्ट्र एंड गोवा (बीसीएमजी) के कार्यक्रम में मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ ने यह कहा। उन्होंने कहा कि कोर्ट के फैसलों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के जरिए दूसरी भाषाओं में ट्रांसलेट करने के संकेत दिए। इससे गांवों में रहने वाले लोगों को उनकी भाषा में फैसलों की जानकारी आसानी से मिल सकेगी। 



कार्यवाही की लाइव-स्ट्रीमिंग पर भी जोर दिया



चीफ जस्टिस ने कोर्ट की कार्यवाही के लाइव-स्ट्रीमिंग पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि कानून में रुचि रखने वाले टीचर्स और स्टूडेंट्स लाइव-स्ट्रीमिंग के जरिए कोई भी केस देख सकते हैं, उसे समझ सकते हैं और उस पर चर्चा कर सकते हैं। जब आप लाइव किसी मुद्दे पर चर्चा करते हैं, तो पता चलता है कि समाज में कितना अन्याय हो रहा है।



ये भी पढ़ें...






हमें सिस्टम की खामियों को सामने लाकर सुधार करने की आवश्यकता है



चीफ जस्टिस ने कहा है कि हमें अपने सिस्टम की खामियों को ढंकने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। हमें इसे सामने लाकर इसके सुधार करने की कोशिश करनी चाहिए। उन्होंने कोर्ट से जुड़ी सूचनाएं मिलने में आने वाली परेशानियां दूर करने के लिए तकनीक के इस्तेमाल पर जोर दिया। उन्होंने कार्यक्रम में पहुंचे युवा वकीलों को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा- मैं कामना करूंगा कि आप ऊंची उड़ान भरें और अपने सपने साकार करें। युवा और नए वकीलों को जितने ज्यादा मौके दिए जाएंगे, वकालत का पेशा उतना ही समृद्ध होगा। हमें अवसर को कुछ खास लोगों तक ही सीमित नहीं रखना चाहिए, इसके लिए हाशिए पर पड़े समुदाय के वकीलों को मौका देना जरूरी है। उन्होंने कहा- मैं सुप्रीम कोर्ट में रोज आधा घंटा युवा वकीलों को सुनता हूं, इससे देश की नब्ज का पता चलता है।



चीफ जस्टिस ने सीविल व क्रिमिनल प्रैक्टिस हैंडबुक का किया विमोचन



चीफ जस्टिस ने बार काउंसिल ऑफ महाराष्ट्र एंड गोवा (बीसीएमजी) की ओर से तैयार की गई सीविल व क्रिमिनल प्रैक्टिस हैंडबुक का विमोचन किया। इसके साथ ही उन्होंने बीसीएमजी के एयर न्यूज और व्यूज चैनल की भी शुरुआत की। बता दें कि बीसीएमजी देश का पहला बार काउंसिल है,​ जिसने युवा वकीलों के लिए अपनी तरह की अनूठी प्रैक्टिस हैंड बुक का पब्लिकेशन किया है। 50,000 युवा वकीलों को इस हैंडबुक की कॉपी फ्री में मुहैया कराई जाएगी।


सीजेआई ने युवा वकील से कहा कई भाषाओं में अनुवाद हिंदी भाषा में सुप्रीम कोर्ट के फैसले मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ CJI tells young lawyer translated in many languages Supreme Court judgments in Hindi language Chief Justice DY Chandrachud