बालासोर ट्रेन हादसे में सिस्टम से जानबूझकर छेड़छाड़ का दावा, इसलिए कराई जा रही CBI जांच, करीब 51 घंटे बाद शुरू हुआ रेलवे ट्रैक

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
बालासोर ट्रेन हादसे में सिस्टम से जानबूझकर छेड़छाड़ का दावा, इसलिए कराई जा रही CBI जांच, करीब 51 घंटे बाद शुरू हुआ रेलवे ट्रैक

BALASORE. ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण ट्रेन एक्सीडेंट की शुरुआती जांच में सामने आया है कि सिस्टम से जानबूझकर छेड़छाड़ की गई है। ये दावा किया जा रहा है कि एक्सीडेंट इंटरलॉकिंग सिस्टम में गड़बड़ी से हुआ है। बिना छेड़छाड़ के ये संभव नहीं है कि मेन लाइन के लिए निर्धारित रूट लूप लाइन में तब्दील हो जाए। इसलिए इस हादसे की सीबीआई जांच कराई जा रही है।



CRS की जांच जारी



रेलवे सुरक्षा आयुक्त (CRS) पहले से ही हादसे की जांच कर रहे हैं। शुरुआती जांच में कई चौंकाने वाले फैक्ट और जानकारियां सामने आई हैं। इसके बाद ही CBI जांच की जरूरत महसूस हुई, इसलिए सरकार ने सीबीआई जांच की सिफारिश की।



करीब 51 घंटे बाद शुरू हुआ रेलवे ट्रैक




— Karthik Reddy (@bykarthikreddy) June 4, 2023



हादसे वाले ट्रैक की मरम्मत का काम पूरा हो चुका है। करीब 51 घंटे बाद रविवार रात को इस ट्रैक से पहली ट्रेन रवाना हुई। इस दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव हाथ जोड़कर खड़े दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि हमारी जिम्मेदारी अभी खत्म नहीं हुई। हमारा लक्ष्य लापता लोगों को खोजना है। इतना कहकर वे भावुक भी हो गए।



पीएम मोदी लगातार ले रहे थे रेस्क्यू ऑपरेशन के अपडेट्स



रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव लगातार राहत-बचाव और ट्रैक रिपेयरिंग कार्य की निगरानी कर रहे थे। पीएम मोदी बालासोर घटनास्थल का दौरा करने के बाद से लगातार रेल मंत्री से रेस्क्यू ऑपरेशन से जुड़े अपडेट्स ले रहे थे। रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म हो गया है, NDRF की सभी 9 टीमें घटनास्थल से वापस लौट चुकी हैं। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि रविवार रात को रेलवे ट्रैक साफ कर दिया गया था। इसके बाद 50-60 से ज्यादा ट्रेनें वहां से गुजर चुकी हैं।



हादसे से जुड़े बड़े बयान




  • रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार शाम को कहा कि अब तक जो जानकारी मिली है उसके बाद रेलवे बोर्ड की तरफ से इस मामले की CBI जांच की सिफारिश की गई है।


  • रेल मंत्री वैष्णव ने रविवार शाम को बालासोर में कहा कि इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग में बदलाव की वजह से एक्सीडेंट हुआ। जिम्मेदारों की पहचान भी कर ली गई है।

  • रेलवे बोर्ड की ऑपरेशन एंड बिजनेस डेवलपमेंट मेंबर जया वर्मा ने दिल्ली में कहा कि शुरुआती तौर पर लगता है कि सिग्नल में गड़बड़ी थी। हादसे में मारे गए लोगों की संख्या पर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि हमारे पास हादसे में जान गंवाने वालों की लिस्ट बढ़ रही, लेकिन उनके पास घट रही है। हादसे में पश्चिम बंगाल के 162 लोगों की जान गई है। अब तक पूरी लिस्ट नहीं मिल पाई है। बहुत से ऐसे लोग भी यात्रा करते हैं जो लिस्ट में नहीं होते। 182 शवों की अब तक पहचान नहीं हुई है।



  • ये खबर भी पढ़िए..



    दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर बीजेपी ने लगाया राष्ट्रगान के अपमान का आरोप, सांसद मनोज तिवारी ने ट्वीट करके साधा निशाना



    रेलकर्मियों के भागने की खबरें गलत



    दक्षिण पूर्व रेलवे के CPRO आदित्य कुमार चौधरी ने कहा कि कुछ जगह गलत खबरें चल रही हैं कि रेलकर्मी भाग गए हैं। लोको पायलट के मरने की खबर भी चल रही है, जबकि वो AIIMS भुवनेश्वर में भर्ती हैं और वो खतरे से बाहर हैं। रेलवे की ओर से इससे जुड़ी सही जानकारी शेयर की जा रही है।


    ओडिशा ट्रेन एक्सीडेंट 51 घंटे बाद रेलवे ट्रैक शुरू बालासोर रेल हादसे की सीबीआई जांच सिस्टम से छेड़छाड़ का दावा railway track started after 51 hours CBI investigation of Balasore rail accident claim of system tampering Odisha train accident