कर्नाटक विधानसभा चुनाव के रुझानों को देखते हुए सीएम बसवराज बोम्मई बोले- हम हार की समीक्षा करेंगे, आगे नई रणनीति बनाएंगे

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के रुझानों को देखते हुए सीएम बसवराज बोम्मई बोले- हम हार की समीक्षा करेंगे, आगे नई रणनीति बनाएंगे

BANGLORE. कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजों के लिए वोटों की गिनती जारी है। रुझानों में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है। वहीं बीजेपी पिछड़ती नजर आ रही है। रुझानों को देखते हुए सीएम बसवराज बोम्मई ने कहा कि हम हार की समीक्षा करेंगे, आगे नई रणनीति बनाएंगे।







— TheSootr (@TheSootr) May 13, 2023





कर्नाटक में जीत पर बोले राहुल गांधी







— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 13, 2023





कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बहुमत हासिल करने के बाद शनिवार करीब ढाई  शनिवार दोपहर करीब ढाई बजे कांग्रेस नेता राहुल गांधी मीडिया के सामने आए। राहुल गांधी ने 6 बार नमस्कार कहा। राहुल ने कहा कि कर्नाटक में नफरत का बाजार बंद हुआ है, मोहब्बत की दुकानें खुली हैं। कर्नाटक ने दिखा दिया कि देश को मोहब्बत अच्छी लगती है।





डीके शिवकुमार रो पड़े





कांग्रेस को बहुमत मिलने के बाद कर्नाटक कांग्रेस चीफ डीके शिवकुमार भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि मैंने राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी को जीत का आश्वासन दिया था। मैं भूल नहीं सकता जब सोनिया गांधी मुझसे जेल में मिलने आई थीं, तब मैंने पद पर रहने के बजाय जेल में रहना चुना, पार्टी को मुझ पर भरोसा था। कांग्रेस ने रविवार को विधायक दल की बैठक बुलाई है। सभी विधायकों को बेंगलुरु बुलाया गया है।





कांग्रेस ने किया ट्वीट







— Congress (@INCIndia) May 13, 2023





कर्नाटक में बहुमत हासिल करने के बाद कांग्रेस ने ट्विटर पर बंजरंगबली से जुड़ा ट्वीट किया।





कर्नाटक में डीके शिवकुमार की जीत





कर्नाटक में कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कनकपुरा सीट पर जीत दर्ज कर ली है। वहीं, कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई शिगगांव से आगे चल रहे हैं। चन्नापटना सीट पर जेडीएस के कुमार स्वामी आगे चल रहे हैं। वहीं जगदीश शेट्टार अपनी परंपरागत सीट हुबली-धारवाड़ पर पीछे चल रहे हैं। वहीं सिद्धारमैया के बेटे यतींद्र ने कहा कि मेरे पिता को मुख्यमंत्री बनना चाहिए।



कर्नाटक विधानसभा चुनाव के रुझान सीएम बोम्मई ने करेंगे हार की समीक्षा हार को लेकर बोले सीएम बोम्मई सीएम बसवराज बोम्मई का बयान कर्नाटक विधानसभा चुनाव Karnataka assembly election trends CM Bommai will review the defeat CM Bommai said about the defeat CM Basavaraj Bommai's statement Karnataka assembly elections