राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, कांग्रेस में उत्साह, CM भूपेश बोले- सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं, यह न्याय की जीत

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, कांग्रेस में उत्साह, CM भूपेश बोले- सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं, यह न्याय की जीत

RAIPUR. मोदी सरनेम केस में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिल गई है। अदालत के फैसले से कांग्रेस में खुशी की लहर दौड़ गई है। कोर्ट ने फिलहाल राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाई है। राहुल गांधी को राहत मिलने पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित कांग्रेस के नेताओं ने खुशी जाहिर की है।



सीएम भूपेश ने SC के फैसले का किया स्वागत



सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राहुल गांधी की संसद सदस्यता भी बहाल हो गई है। राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया के सवालों पर कहा सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं। यह न्याय की जीत है और इस निर्णय को सब स्वागत करते हैं। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि अब किसी की आवाज को दबाया नहीं जा सकता। राहुल गांधी की आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही थी। अब स्पष्ट हो गया भारत एक लोकतांत्रिक राष्ट्र है।




— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) August 4, 2023



सत्यमेव जयते,यह INDIA की जीत: सीएम भूपेश बघेल



इसके साथ ही सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा कि ''अंधकार चाहे भारी हो और समंदर पार हो, सदा उजाला विजित हुआ है, अगर सत्य आधार हो। श्री राहुल गांधी जी की सजा पर रोक के सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का भारत स्वागत करता है। सत्यमेव जयते! यह INDIA की जीत है।



ये खबर भी पढ़ें... 



रायपुर में कीटनाशक-अमानक खाद-बीज बेचने की शिकायत पर छापेमारी, छह दुकानें सील, 14 निलंबित, 74 को नोटिस भी जारी



SC के फैसले पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस का ट्वीट



सुप्रीम कोर्ट के फैसले से खुशी जताते हुए छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने ट्वीट किया, ''वो नफरत के बाजार में, मोहब्बत की दुकान खोलने आया है। किसी गांधी से क्या कोई भला, कभी नफरत से जीत पाया है?'' एक अन्य ट्वीट में लिखा, ''देश की उम्मीद है'' 



जनता के प्यार और साथ के धन्यवाद : राहुल गांधी



सजा पर रोक लगाए जाने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पहली बार मीडिया को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आज नहीं तो कल, कल नहीं तो परसो सच्चाई की जीत होती है लेकिन चाहे जो हो मेरा रास्ता साफ है। मुझे क्या करना है, मेरा क्या काम है उसे लेकर मेरे दिमाग में स्पष्टता है। जिन लोगों ने हमारी मदद की और जनता ने जो प्यार और साथ दिया उसके लिए उनका बहुत-बहुत धन्यवाद।



ये खबर भी पढ़ें... 



रायपुर को बिजली की तारों से मुक्ति दिलाने की तैयारी, अंडरग्राउंड किए जाएंगे वायर, 9 सौ करोड़ से ज्यादा होंगे खर्च



सत्य की राह पर साथ देती हैं दैवीय शक्तियां- दीपक बैज



इस जीत का जश्न छत्तीसगढ़ कांग्रेस भी मना रहा है। छ्त्तीसगढ़ की PPC चीफ दीपक बैज ने इसे सत्य की जीत करार दिया और कहा कि जो सत्य की राह पर चलते हैं दैवीय शक्तियां उनके साथ होती हैं। दीपक बैज लिखते हैं, ''सत्यमेव जयते नानृतम् सत्येन पन्था विततो देवयानः यानी सत्य ही जीतता है, असत्य कभी नहीं.'' उधर, कोंडागांव से कांग्रेस विधायक मोहन मारकम ने लिखा, ''यह नफरत के खिलाफ मोहब्बत की जीत है. सत्यमेव जयते- जय हिंद'' 



ये खबर भी पढ़ें... 



छत्तीसगढ़ में फसल बीमा बढ़ाने की समय सीमा बढ़ी, किसान अब 16 अगस्त तक करवा सकेंगे बीमा



राहुल गांधी की जीत मोदी जी पर भारी पड़ेगी : चौधरी



सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर टिप्पणी करते हुए लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि ‘यह खुशी का दिन है। मैं आज ही लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखूंगा और बात करूंगा कांग्रेस नेता ने कहा कि संसद परिसर में हर जगह आपको ‘सत्यमेव जयते’ दिखेगा। राहुल गांधी के खिलाफ साजिश आज नाकाम हो गई है। राहुल गांधी की जीत मोदी जी पर भारी पड़ेगी। 



क्या है मामला



बता दें कि 2019 के एक चुनावी सभा में ‘मोदी सरनेम’ टिप्पणी के कारण राहुल गांधी विवादों में घिर गए थे और गुजरात के एक पूर्व मंत्री ने उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कर दिया था। गुजरात हाई कोर्ट ने राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाने की मांग को खारिज कर दिया था जिसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई थी। जिस पर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने एक अंतरिम आदेश में मोदी सरनेम केस में आपराधिक मानहानि मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सजा पर रोक लगा दी है।


Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Chhattisgarh Congress छत्तीसगढ़ कांग्रेस Relief to Rahul Gandhi in Modi surname case CM Bhupesh – This is victory of INDIA Congress happy on relief to Rahul Gandhi मोदी सरनेम केस में राहुल गांधी को राहत सीएम भूपेश- यह INDIA की जीत राहुल गांधी को राहत मिलने पर कांग्रेस में खुशी