DEHRADUN. उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सड़क हादसे में घायल भारतीय टीम के विकेटकीपर ऋषभ पंत से 1 जनवरी को अस्पताल में मुलाकात की। सीएम धामी ने कहा कि हादसा रास्ते में गड्ढा आने की वजह से हुआ, उन्होंने ऐलान किया कि ऋषभ के इलाज का सारा खर्च राज्य सरकार उठाएगी, हालांकि आपको बता दें कि इलाज के खर्च के लिए BCCI ने भी एलान किया था। सीएम ने कहा कि किसी तरह की आपातकालीन स्थिति में पंत के लिए अगर एयर एंबुलेंस की आवश्यकता होगी तो उसकी भी व्यवस्था की जाएगी। हम बीसीसीआई के डॉक्टर और मैक्स के डॉक्टर संपर्क में हैं, डॉक्टर्स ने बताया कि चोट लगने की वजह से उनकी पीठ और शरीर में बहुत दर्द है और अगले 24 घंटे में दर्द में आराम मिलेगा।
DDCA ने भी सड़क में गड्ढा बताया था हादसे का कारण
ऋषभ पंत का एक्सीडेंट 30 दिसंबर की सुबह-सुबह दिल्ली से रूड़की जाते वक्त हुआ था, पंत का एक्सीडेंट कैसे हुआ इस पर अलग-अलग बयान सामने आ रहे थे, जिसकी वजह से विवाद पैदा हो गया था। पहले ऋषभ पंत ने झपकी आने की वजह से एक्सीडेंट होने की बात कही, लेकिन बाद में DDCA ने सड़क में गड्ढा आने को मुख्य कारण बताया है। इसके अलावा सीसीटीवी फुटेज में ऋषभ पंत की गाड़ी को देखकर उनकी ओवरस्पीडिंग को भी एक्सीडेंट के पीछे की वजह बताया जाने लगा था।
ये खबर भी पढ़े...
रातोंरात भर दिए गए सड़क के गड्ढे
ऋषभ पंत का एक्सीडेंट होने के बाद इस सड़क के गड्ढों को रोड कंपनी के कर्मचारियों ने रातोंरात भर दिया। हाइवे के आसपास रहने वाले ग्रामीणों ने बताया कि सड़क पर गड्ढे अक्सर एक्सीडेंट का कारण बनते हैं। स्थानीय लोगों द्वारा इसकी शिकायत भी की जा चुकी है। साथ ही हाइवे पर मौजूद रजवाहे के टीले की वजह से भी परेशानी होती है।
ऋषभ पंत की मदद करने वाले सम्मानित
सड़क हादसे के बाद घायल हुए क्रिकेटर ऋषभ पंत की मदद करने वालों को पुलिस सम्मानित करेगी। डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि पंत की घायल होने के बाद रोडवेज चालक व परिचालक के साथ-साथ स्थानीय लोगों ने भी मदद की है। उन्हें परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की गुड सेमेरिटन स्कीम के तहत सम्मानित किया गया। DGP ने बताया कि किसी भी सड़क दुर्घटना के पीड़ित के लिए पहला एक घंटा यानी गोल्डन ऑवर बहुत महत्वपूर्ण होता है। उस एक घंटे में पीड़ित को आवश्यक उपचार मिलना बहुत महत्वपूर्ण है। आमजन में इस व्यवहार को प्रोत्साहित करने के लिए गुड सेमेरिटन स्कीम को लागू किया गया है। डीजीपी ने घायलों की मदद करने के लिए लोगों से अपील की है। आश्वस्त किया है कि लोगों की पुलिस पूरी तरह से मदद करेगी।