PM मोदी पर CM गहलोत का पलटवार, CM बोले- लाल डायरी कपोल कल्पित, लाल टमाटर और लाल सिलेंडर की हो बात, अब BJP को लाल झंडी दिखाएगी जनता

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
PM मोदी पर CM गहलोत का पलटवार, CM बोले- लाल डायरी कपोल कल्पित, लाल टमाटर और लाल सिलेंडर की हो बात, अब BJP को लाल झंडी दिखाएगी जनता

JAIPUR। राजस्थान की राजनीति में लाल रंग हावी होता जा रहा है। सरकार से बर्खास्त मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा की लाल डायरी पर जमकर सियासत हो रही है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लाल डायरी के मुद्दे पर गुरुवार को पहली बार अपनी बात रखी और कहा कि यह लाल डायरी कुछ है ही नहीं। यह कपोल कल्पित है। बीजेपी को लाल डायरी नहीं लाल टमाटर और लाल सिलेंडर की बात करनी चाहिए असली लूट तो इनकी कीमत बढ़ाकर की जा रही है।



लाल डायरी को लेकर CM गहलोत ने PM मोदी पर किया पलटवार



गुरुवार को राजस्थान में लाल डायरी की बात लगभग एक समय चल रही थी। सीकर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल डायरी को लेकर राजस्थान सरकार और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर हमले कर रहे थे। इस दौरान जयपुर में मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित लाभार्थी संवाद सम्मेलन में सीएम अशोक गहलोत लाल टमाटर और लाल सिलेंडर के बढ़े दामों को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला। सीएम गहलोत ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री ने सीकर में अभी लाल डायरी पर भाषण दिया हैं। अब बताइए, प्रधानमंत्री पद की बहुत बड़ी गरिमा हैं। उनके पास इनकम टैक्स, ईडी, सीबीआई है जिसका जमकर दुरुपयोग हो रहा है। क्या वो जानकारी नहीं ले सकते।



राजेंद्र गुढ़ा को मोहरा बनाया गया : गहलोत



सीएम गहलोत ने कहा कि जानबूझकर डायरी का हवा खड़ा किया गया है। गुढ़ा हमारे मंत्रिमंडल में साथ थे उन्हें मोहरा बनाया गया और असेंबली में 50-60 डायरियां लहराई गईं। बुधवार को मैंने सुना कि संसद में भी डायरियां लहराई गई हैं। तो क्या मोदीजी और उनकी पार्टी इतनी घबरा गए हैं कि अब बौखला कर आरोप लगा रहे हैं।



लाल टमाटर और लाल सिलेंडर सस्ता करने की बात करें पीएम मोदी



पीएम मोदी ने अपने भाषण में लाल डायरी को कांग्रेस की लूट की दुकान का नया प्रोडक्ट बताने पर सीएम गहलोत ने कहा कि असली लूट तो आपने लाल सिलेंडर को 1150 रुपए का करके मचा रखी है। सिलेंडर का रंग लाल है। वो डायरी का रंग लाल बता रहे हैं, असली लूट तो यह है आपके सामने। गहलोत ने कहा कि लाल टमाटर 150 किलो हो रखा है, यह लूट उन्होंने मचा रखी है। PM को लाल डायरी पर बात करने की जगह असलियत पर बात करना चाहिए। वह डायरी है ही नहीं, कपोल कल्पित डायरी है। उसको लेकर राजनीति हो रही है, उसकी बजाय वे असलियत पर आएं। महंगाई की मार से आमदनी खत्म हो रही है इससे लोगों का चेहरा लाल हो गया है। गहलोत ने कहा हमने (कांग्रेस) 500 रुपए में सिलेंडर करने की हिम्मत दिखाई है तो अब धीरे-धीरे दूसरे राज्यों को भी आगे आना पड़ेगा। दो राज्य तो आगे आ चुके हैं। उल्टा पीएम को चाहिए कि उनकी खुद की योजना है तो क्योंकि खुद राज्य इस पर खर्चा क्यों करें, केंद्र दें।



बीजेपी को लाल झंडी दिखा देगी जनता



लाल रंग की चर्चा को ही आगे बढ़ाते हुए सीएम अशोक गहलोत ने कहा पीएम को महंगाई से राहत पर बात करनी चाहिए, वह नहीं कर रहे हैं। हम लोगों को महंगाई से राहत दिला रहे हैं। जनता समझ गई है। आने वाले वक्त में लाल डायरी की बात करने वाले बीजेपी वालों को लाल झंडी दिखा दी जाएगी।



ये खबर भी पढ़ें...



सीकर की सभा में बोले PM MODI , कांग्रेस की लूट का सबसे ताजा प्रोडक्ट है राजस्थान की लाल डायरी



यह राजस्थान सरकार को बदनाम करने का कुचक्र



सीएम गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार की शानदार योजनाओं से बीजेपी घबरा गई है। राजस्थान सरकार को बदनाम करने का कुचक्र चलाया जा रहा है। आए दिन जब बेवजह के झूठे मामले उठाए जाते हैं तो लोगों का मनोबल टूटता है। राजस्थान में कमजोर हालत देख प्रधानमंत्री से लेकर गृह मंत्री, रक्षा मंत्री से लेकर बड़े बड़े नेता आ रहे हैं। प्रधानमंत्री को तो खुश होना चाहिए क्योंकि उनकी स्टार्ट की योजनाओं को आगे बढ़ा रहे हैं। पीएम को इसका उल्लेख करना चाहिए था कि राजस्थान एकमात्र ऐसा राज्य है जिसने उज्जवला स्कीम में सिलेंडर 500 में करने का साहस किया है। लेकिन, वे इन मुद्दों पर नहीं बोलते।


Rajasthan News राजस्थान न्यूज PM Modi CM Gehlot's counterattack talk on red tomato and red cylinder PM Modi said on red diary राजस्थान में लाल सियासत CM गहलोत का पलटवार लाल टमाटर और लाल सिलेंडर पर बात करें पीएम मोदी लाल डायरी पर बोले पीएम मोदी