हिंसाग्रस्त नूंह में चला मनोहर सरकार का बुलडोजर, रोहिंग्याओं और अवैध घुसपैठियों की 200 झुग्गियां जमींदोज

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
 हिंसाग्रस्त नूंह में चला मनोहर सरकार का बुलडोजर, रोहिंग्याओं और अवैध घुसपैठियों की 200 झुग्गियां जमींदोज

NEW DELHI. हरियाणा के मेवात-नूंह में हुई हिंसा से हजारों घर और परिवार तबाह हो गए। हरियाणा पुलिस ने दंगों की शुरुआती जांच के बाद शुक्रवार (4 अगस्त) को नूंह में रोहिंग्याओं और अवैध घुसपैठियों पर बड़ा एक्शन लिया है। पुलिस ने तावडू रोहिंग्याओं और अवैध घुसपैठियों के अवैध कब्जे पर बुलडोजर चलाया है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि ये लोग हिंसा में शामिल थे।  



सरकारी जमीन पर कर लिया था अवैध कब्जा 



रोहिंग्याओं ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की जमीन पर अवैध कब्जा किया हुआ था। इतना ही नहीं, शुरुआती जांच में ये लोग हिंसा में शामिल पाए गए। ऐसे में पुलिस ने बुलडोजर से 200 से अधिक झुग्गियां को गिरा दिया। बुलडोजर का एक्शन करीब चार घंटे तक चला। बताया जा रहा है कि इन झुग्गियों में बांग्लादेश के काफी लोग अवैध तरीके से रह रहे हैं। इनमें से कई लोग हिंसा में शामिल थे। 



पांच जिलों में 93 एफआईआर, 176 गिरफ्तार



हरियाणा में हुई हिंसा के आरोपियों पर पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। अब तक पांच जिलों में 93 एफआईआर दर्ज की गई हैं। अब तक 176 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। अकेले नूंह में 46 FIR दर्ज हैं। 



हिंसा को उकसाने वाले 2300 वीडियो की पहचान 



31 जुलाई को नूंह में निकाली गई शोभायात्रा पर पथराव के बाद ही दो समुदायों में हिंसा फैली थी। नूंह के अलावा फरीदाबाद में 3, गुरुग्राम में 23, पलवल में 18, रेवाड़ी में 3 FIR दर्ज की गई हैं। पुलिस ने सोशल मीडिया पर प्रसारित किए गए 2300 वीडियो की पहचान की है। पुलिस का मानना है कि इन्हीं वीडियो ने हिंसा को उकसाने में अहम भूमिका निभाई। 



साजिश के तहत हुई हिंसा, भीड़ में शामिल होकर अवैध हथियारों से फायरिंग की



पुलिस को जांच में पता चला है कि हिंसा साजिश के तहत की गई थी। ज्यादातर गिरफ्तार आरोपियों की उम्र 19 से 25 साल के बीच बताई जा रही है। आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया है कि वे भीड़ में शामिल होकर अवैध हथियारों से फायरिंग कर रहे थे। इतना ही नहीं, आरोपियों ने बताया कि उन्होंने भीड़ में शामिल होकर हथियारों, ईंट, पत्थर, लाठी और डंडों से हमला किया था। आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया की हिंसा करने के बाद कई आरोपी मेवात की पहाड़ियों में, राजस्थान के जयपुर-उदयपुर , उत्तर प्रदेश के मेरठ-आगरा-अलीगढ़ में जाकर छिप गए हैं। 



यह है मामला : नूंह में शोभायात्रा के दौरान फैली थी हिंसा



हरियाणा के मेवात-नूंह में 31 जुलाई को बृजमंडल यात्रा निकाली गई थी। इसी दौरान यात्रा पर पथराव हो गया था। दो समुदायों में हिंसा बढ़ गई। सैकड़ों कारों को आग लगा दी गई। साइबर थाने पर भी हमला किया गया। नूंह हिंसा में दो होमगार्ड समेत छह लोगों की मौत हुई है।





हरियाणा पुलिस की कार्रवाई Violence in Mewat-Nuh Haryana Police action 200 slums of Rohingyas demolished investigation revealed violence spread by Rohingyas and illegal infiltrators मेवात-नूंह में हिंसा रोहिंग्याओं की 200 झुग्गियां जमींदोज रोहिंग्याओं और अवैध घुसपैठियों ने फैलाई हिंसा CM Manohar bulldozer