गुजरात के CM बोले- अयोध्या के श्रीराम मंदिर बनाने का श्रेय मोदी और शाह को देना चाहिए, दोनों का संस्कृति को सहेजने में अहम योगदान

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
गुजरात के CM बोले- अयोध्या के श्रीराम मंदिर बनाने का श्रेय मोदी और शाह को देना चाहिए, दोनों का संस्कृति को सहेजने में अहम योगदान

AHMEDABAD. गुजरात के सीएम और बीजेपी नेता भूपेंद्र पटेल ने अहमदाबाद में राम कथा के आयोजन में एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में बन रहे राम मंदिर निर्माण का श्रेय पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को दिया जाना चाहिए। सीएम पटेल ने कहा कि बीजेपी के दोनों वरिष्ठ नेताओं ने देश की संस्कृति और आस्था को संरक्षित करने के लिए अहम योगदान दिया।



मंदिर के लिए अतीत में बहुत आंदोलन हुए



गुजरात सीएम पटेल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भगवान राम की जन्म भूमि अयोध्या में राम मंदिर के लिए अतीत में कई आंदोलन हुए, जहां अब एक विशाल मंदिर बन रहा है। वह विश्व उमियाधाम द्वारा गुरुवार, 27 अप्रैल को निकोल इलाके में आयोजित ‘राम कथा’ में जुटे लोगों को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए पूर्व में कितने आंदोलन हुए। मंदिर 2024 तक बनकर तैयार हो जाएगा। इसका श्रेय हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को देना चाहिए। उन्होंने हमारी आस्था और संस्कृति को सहेजने में बहुत योगदान दिया है।



ये भी पढ़ें...








उमियाधाम में बन रहा 504 फीट ऊंचा मंदिर



विश्व उमियाधाम एक वृहद मंदिर परिसर है, जिसे 1,000 करोड़ रुपए की लागत से अहमदाबाद शहर के पास जसपुर गांव में स्थापित किया जा रहा है। यह मंदिर पाटीदार समुदाय के एक उप-समूह 'कडवा पटेल' की अधिष्ठात्री देवी मां उमिया को समर्पित होगा। विश्व उमिया फाउंडेशन के अनुसार निर्माण पूरा हो जाने के बाद यह मंदिर 504 फुट की कुल ऊंचाई के साथ दुनिया का सबसे ऊंचा मंदिर होगा। 30 लाख वर्ग फुट में फैले इस मंदिर का शिलान्यास भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मार्च 2019 में किया था।



22 जनवरी को अयोध्या मंदिर में रामलला प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा



अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में भगवान की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा की तारीख का ऐलान कर दिया गया है। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि अगले साल 22 जनवरी को रामलला को स्थायी गर्भगृह में प्रतिष्ठित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भगवान की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा के लिए कई तिथियों पर विचार किया गया। अंत में 22 जनवरी पर मुहर लगाई गई। योगी सरकार के काबीना मंत्री सुरेश खन्ना ने भी इसे लेकर ट्वीट किया है। जानकारी के मुताबिक, 22 जनवरी को प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा को ध्यान में रखते हुए गर्भगृह का निर्माण अक्टूबर तक पूरा कर लेने का लक्ष्य रखा गया है। इसके साथ ही नेपाल से लाई गई शालिग्राम शिला से भगवान की राम की प्रतिमा को गढ़ने का काम भी अक्टूबर तक पूरा कर लिया जाएगा। चंपत राय ने बताया कि गर्भगृह के निर्माण में मकराना मार्बल का इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मंदिर के प्रथम तल पर राम दरबार होगा। दूसरा तल खाली रहेगा। इसकी उपयोगिता मंदिर की ऊंचाई के लिए होगी। गर्भगृह तक पहुंचने के लिए 34 सीढ़ियों का इस्तेमाल किया जाएगा।


पीएम नरेंद्र मोदी अयोध्या श्रीराम मंदिर अमित शाह Ayodhya Shri Ram Temple राम मंदिर का श्रेय मोदी शाह को गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल बोले credit of Ram temple to Modi Shah Gujarat CM Bhupendra Patel said Amit Shah PM Narendra Modi
Advertisment