वार्ता: शिवराज आज दिल्ली में मोदी से मुलाकात करेंगे, उपचुनाव से पहले बैठक अहम

author-image
एडिट
New Update
वार्ता: शिवराज आज दिल्ली में मोदी से मुलाकात करेंगे, उपचुनाव से पहले बैठक अहम

भोपाल. सीएम शिवराज सिंह चौहान 30 सितंबर को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) से मुलाकात करेंगे। यह मुलाकात गुरुवार शाम 4 बजे होगी। मध्यप्रदेश में उपचुनावों (By Election) के ऐलान के बाद पीएम से शिवराज (CM Shivraj) की इस पहली मुलाकात को अहम माना जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, इस मीटिंग में उपचुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा हो सकती है। हालांकि, सरकार की ओर से बताया गया कि शिवराज मुलाकात के दौरान मध्यप्रदेश के विभिन्न विकास कार्यों और जनकल्याण के विषयों पर चर्चा करेंगे। सीएम देवारण्य योजना के बारे में भी पीएम को जानकारी देंगे।

मध्यप्रदेश में चल रही योजनाओं की जानकारी देंगे

मुख्यमंत्री प्रदेश में चल रही केंद्र सरकार की योजनाओं की प्रगति से प्रधानमंत्री को अवगत कराएंगे और फसलों (Crop) के उपार्जन, विविधीकरण और कृषि में नवाचार को लेकर प्रधानमंत्री से चर्चा करेंगे। साथ ही कैम्पा निधि और डीएमएफ फंड का विकास कार्यों में कैसे बेहतर उपयोग हो, इस विषय पर चर्चा करेंगे। मध्यप्रदेश के लिए स्वीकृत हुए मेडिकल डिवाइस पार्क और नीमच रतलाम रेलवे लाइन के दोहरीकरण के संबंध में शिवराज प्रधानमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित करेंगे। 

क्या है देवारण्य योजना

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में आयुष (AYUSH) को बढ़ावा देने और इसे रोजगार से जोड़ने के लिए सरकार ने 'देवारण्य (Devaranya)' योजना बनाई है। यह योजना राज्य के आदिवासी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को रोजगार (Employment) प्रदान करने के लिए शुरू की है। देवारण्य योजना के माध्यम से प्रदेश में आयुष (AYUSH) दवाओं के उत्पादन के लिए एक संपूर्ण मूल्य श्रृंखला विकसित की जाएगी। इस काम में स्वयं सहायता समूह भी अहम भूमिका निभाएंगे।

शिवराज सिंह चौहान PM Modi नरेंद्र मोदी BJP CM Shivraj The Sootr politics by-election उपचुनाव cm shivraj and pm modi meeting cm change politics शिवराज की मोदी से मुलाकात