Bangalore. कर्नाटक में फुल मेजोरिटी से कांग्रेस सत्ता पर काबिज हुई है, जनता द्वारा प्रचंड बहुमत दिए जाने के बाद सीएम सिद्धारमैया ने सीएम पद की शपथ लेते ही कैबिनेट की मीटिंग बलाई और 5 गारंटी योजना को मंजूरी का प्रस्ताव पारित करा दिया। सरकार के इस फैसले पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा है कि पहली मीटिंग में ही 5 गारंटी को मंजूरी मिल चुकी है।
राहुल ने ट्वीट में आगे लिखा कि हम जो कहते हैं, उसे पूरा करते हैं। पहला दिन, पहली कैबिनेट मीटिंग में कर्नाटक की जनता को दी हुई हमारी 5 गारंटी को मंजूरी मिल चुकी है। उधर यूपीए की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी कहा कि कांग्रेस ने पांचों मांगों को मंजूरी दे दी है। हमने जो वादा किया था, उसे पूरा किया है।
जनता को दिया धन्यवाद
सोनिया गांधी ने कहा कि मैं कर्नाटक की जनता को धन्यवाद करती हूं, जिन्होंने कांग्रेस के पक्ष में जनादेश दिया। ये जनादेश बंटवारे और भ्रष्टाचार की राजनीति के खिलाफ मिला है। कांग्रेस अपने वादों को पूरा करेगी।
अभी मंजूरी, पूरा मसौदा बाद में आएगा
सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि कैबिनेट की बैठक में पांचों वादे पूरा करने सहमति बनी है। अगली कैबिनेट मीटिंग में पूरा मसौदा आ जाएगा। 22 मई से कर्नाटक विधानसभा का सत्र शुरू होना है।
अगले हफ्ते होगी कैबिनेट की दूसरी बैठक
विधानसभा में प्रेस वार्ता के दौरान सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि कर्नाटक विधानसभा में हमारे घोषणा पत्र में 5 गारंटियों का वादा किया गया था और उन पांचों गारंटियों को लागू करने का आदेश पहली कैबिनेट बैठक के बाद दिया जाएगा। अगली कैबिनेट बैठक 1 हफ्ते के अंदर बुलाई जाएगी। जिसके बाद सभी 5 गारंटियां लागू हो जाएंगी।
बता दें कि कांग्रेस ने कर्नाटक चुनाव में जनता से 5 मूलभूत जरूरतों को पूरा करने 5 गारंटी योजना का वादा किया था। सरकार बनते ही पहली कैबिनेट मीटिंग में इन योजनाओं को मंजूरी देने के बाद कांग्रेस ने जनता को यह संदेश देने का प्रयास किया है कि वह अपने वादों को पूरा करती है।