शामली में निकाय चुनाव के प्रचार करने पहुंचे योगी आदित्यनाथ, कहा- सबकी गर्मी शांत कर दी, अब नो कर्फ्यू-नो दंगा, यूपी में सब चंगा

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
शामली में निकाय चुनाव के प्रचार करने पहुंचे योगी आदित्यनाथ, कहा- सबकी गर्मी शांत कर दी, अब नो कर्फ्यू-नो दंगा, यूपी में सब चंगा

LUCKNOW. अतीक और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद पूरे प्रदेश में तनाव का माहौल है। भले ही इनकी हत्या पुलिस कस्टडी में तीन युवकों ने कर दी थी, लेकिन लोगों द्वारा इस घटना को सीएम योगी आदित्यनाथ की ताबड़तोड़ कार्रवाई से जोड़कर देखा जा रहा है। ऐसा पहले भी प्रदेश में हुए एनकाउंटर्स के केसों में होता रहा है। हत्याकांड के बाद अभी तक योगी की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई थी। लेकिन 24 अप्रैल, सोमवार को शामली में निकाय चुनाव के प्रचार के दौरान सीएम योगी ने किसी का साफ-साफ नाम तो नहीं लिया, लेकिन गर्मी शांत वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जो गर्मी दिखा रहे थे, सबकी गर्मी शांत कर दी गई। अब प्रदेश में कर्फ्यू नहीं लगता। दंगा नहीं होता और गुंडा टैक्स नहीं वसूला जाता। उन्होंने कहा कि यूपी में नो कर्फ्यू, नो दंगा, अब है सब चंगा...रंगदारी ना फिरौती, यूपी नहीं है किसी की बपौती। 





CM योगी ने जनता से मांगा निकाय बोर्ड का ' ट्रिपल इंजन '





सीएम योगी ने नगर निकाय चुनाव प्रचार अभियान के पहले दिन सहारनपुर, शामली और अमरोहा में जनसभा की। उन्होंने मंच से तमंचा कल्चर की जगह लैपटॉप कल्चर को विकसित करने के लिए जनता का सहयोग मांगा। उन्होंने कहा कि विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं है। महत्वपूर्ण बात यह है कि विकास के लिए भेजा गया पैसा उचित गंतव्य तक पहुंचे और विकास की गतिविधियों के लिए उपयोग किया जाए। 





ये खबर भी पढ़ें...











नौजवानों की आकांक्षाओं के अनुसार बढ़ाना है प्रदेश





मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में उस प्रकार के नगर निकाय के बोर्ड बनाने की आवश्यकता है कि जो पैसा दिल्ली और लखनऊ से आए उसको विकास पर लगा सकें। गरीब तक पहुंचा सकें। नौजवानों तक पहुंचा सकें। अब डबल इंजन के साथ एक नया इंजन ट्रिपल इंजन (नगर निकाय बोर्ड) के रूप में जुड़े, जिसके कारण विकास की रफ्तार को कई गुना रफ्तार मिले। नौजवानों की आकांक्षाओं के अनुसार प्रदेश को आगे बढ़ाया जा सके।





एक करोड़ युवाओं को उनके ही क्षेत्र में रोजगार देंगे





योगी ने कहा कि आपने (जनतर) डबल इंजन की सरकार बनाई। पिछली (सपा- बसपा) सरकार ने पहचान का जो संकट खड़ा किया था, उस पहचान से मुक्त करते हुए प्रदेश देश ओर दुनिया के सामने विकास के रूप में, उत्तम कानून व्यवस्था के रूप में पहचान दी। यूपी निवेश के गंतव्य के रूप में जाना जा रहा है। 35 लाख करोड़ रुपए के निवेश से एक करोड़ युवाओं के लिए नौकरी मिलेगी। विभिन्न योजनाओं के जरिए युवाओं को उनकी कमिश्ननरी से लेकर ब्लॉक क क्षेत्र में रोजगार देने की कोशिश है। 



Yogi Adityanath योगी आदित्यनाथ Body elections in Shamli CM Yogi's statement everybody summer calm now no curfew शामली में निकाय चुनाव सीएम योगी का बयान सबकी गर्मी शांत अब नो कर्फ्यू