कंप्यूटर बाबा बोले- महाकुंभ में आचमन लायक नहीं गंगाजल, दी यह चेतावनी

कंप्यूटर बाबा ने गौतमबुद्धनगर में गोमांस बरामद होने और गायों की हत्या के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कड़ी कार्रवाई की मांग की। साथ ही बाबा ने कहा कि योगी सरकार गाय को राज्यमाता का दर्जा दे।

author-image
Vikram Jain
New Update
computer-baba-demands-strict-action-against-cow-slaughter-up
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

लखनऊ पहुंचे मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री और महामंडलेश्वर कंप्यूटर बाबा ने बढ़ते गौहत्या के मामलों को लेकर जमकर नाराजगी जताई। साथ ही उन्होंने गौहत्या के मामलों में लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो वे सैकड़ों संतों, गौरक्षकों और अन्य संगठनों के साथ शीतकालीन सत्र के दौरान विधानसभा के बाहर धरना देंगे। इसके लिए योगी सरकार के विधायकों और मंत्रियों को भी आने के लिए कहा है।

गौहत्या को लेकर साधु-संतों में आक्रोश

दरअसल, यूपी के गौतमबुद्धनगर में कुछ दिनों पहले 340 टन गोमांस बरामद किया गया था। बड़ी संख्या में गायों की हत्या का मामला सामने के साधु-संतों में खासा आक्रोश है। अब मामले में कंप्यूटर बाबा ने प्रेसवार्ता करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ से गौहत्या करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। कंप्यूटर बाबा ने कहा कि गौहत्या के विरोध में हम लगातार अभियान चला रहे हैं। गौतमबुद्धनगर में 340 टन गोमांस बरामद किया गया है। यह स्पष्ट करता है कि इतनी गोमांस के लिए 10 हजार से ज्यादा गायों की हत्या की गई होगी। उत्तर प्रदेश संतों की भूमि है और यहां इतनी बड़ी संख्या में गौहत्या होना एक गंभीर चिंता का विषय है।

गंगा में बहाए गए गाय के अवशेष और खून

कंप्यूटर बाबा ने कहा कि गौहत्या के मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने खुलासा किया है कि उन्होंने गौहत्या के बाद अवशेष और खून को गंगा नदी में बहा दिया था। यह सबूत मिटाने के लिए किया था। कंप्यूटर बाबा ने आगे कहा कि प्रयागराज महाकुंभ शुरू होने वाला है। आरोपियों ने गाय के अवशेष गंगा में बहा दिए, जिससे गंगा नदी का जल पवित्र नहीं रह गया है। यह महाकुंभ को असफल बनाने की करने की बड़ी साजिश है।

आचमन लायक नहीं रह गया गंगा जल

उन्होंने आगे कहा कि महाकुंभ में करोड़ों श्रद्धालु गंगा नदी में डुबकी लगाने आएंगे। लेकिन श्रद्धालु अशुद्ध जल में स्नान कैसे करेंगे। अब गंगा का जल आचमन करने के लायक नहीं रह गया है। साहिबाबाद के मामले में गाजियाबाद के अधिकारी भी मौन हैं। जो उनकी संलिप्तता को दर्शाता है। इन अधिकारियों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए।

गाय को राज्यमाता का दर्जा दे योगी सरकार

कंप्यूटर बाबा ने कहा कहा महाराष्ट्र की सरकार में गाय को राज्यमाता का दर्जा दे दिया है। ठीक इसी प्रकार अब योगी सरकार भी गाय को राज्यमाता का दर्जा दे। योगी सरकार से मांग करते हुए कंप्यूटर बाबा ने कहा कि गंगा जल अशुद्ध हो गया है। सरकार बहाए गए अवशेष साफ कराकर शुद्धिकरण के उपाय निकाले। साथ ही बाबा ने कहा कि साहिबाबाद कोल्ड स्टोरेज और बूचड़खानों पर बुलडोजर कार्रवाई की जाए। आरोपियों के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की जाए। सरकार से मांग है कि मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाया जाए।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

computer baba प्रयागराज महाकुंभ 2025 CM Yogi Adityanath सीएम योगी आदित्यनाथ गाजियाबाद गौहत्या मामला गोमांस cow slaughter बुलडोजर कंप्यूटर बाबा का बयान गंगाजल गोहत्या कंप्यूटर बाबा