लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने कई राज्यों के प्रभारी बदले, प्रियंका से यूपी की जिम्मेदारी वापस, पायलट होंगे छत्तीसगढ़ के प्रभारी

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने कई राज्यों के प्रभारी बदले, प्रियंका से यूपी की जिम्मेदारी वापस, पायलट होंगे छत्तीसगढ़ के प्रभारी

NEW DELHI. कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव से पहले कई राज्यों के प्रभारी बदल दिए हैं। कुछ नेताओं को नई जिम्मेदारी दी गई है। प्रियंका गांधी वाड्रा को यूपी कांग्रेस के प्रभारी के पद से मुक्त कर दिया है। वे कांग्रेस महासचिव बनी रहेंगी। अविनाश पांडे को उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाया गया है। सचिन पायलट को छत्तीसगढ़ का प्रभारी बनाया गया है।

WhatsApp Image 2023-12-23 at 7.21.13 PM.jpeg

सुरजेवाला कर्नाटक और मुकुल वासनिक गोवा के प्रभारी

रमेश चेन्निथला को महाराष्ट्र, देवेंद्र यादव को पंजाब और रणदीप सुरजेवाला को कर्नाटक का प्रभार दिया गया है। जयराम रमेश को प्रवक्ता बनाया गया है। मुकुल वासनिक संगठन के महासचिव और माणिकराव ठाकरे को गोवा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जीए मीर झारखंड के प्रभारी महासचिव बने हैं। उन्हें पश्चिम बंगाल का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। दीपा दासमुंशी को तेलंगाना के अतिरिक्त प्रभार के साथ केरल और लक्षद्वीप का महासचिव बनाया गया है।

कांग्रेस ने कल बनाई थी मैनिफेस्टो कमेटी

कांग्रेस ने अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए मैनिफेस्टो कमेटी बनाई है। इसका चेयरमैन पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम को बनाया गया है। टीएस सिंहदेव संयोजक होंगे।

मैनिफेस्टो कमेटी

पी. चिदंबरम - चेयरमैन

टीएस सिंहदेव - संयोजक

सिद्धारमैया

प्रियंका गांधी वाड्रा

आनंद शर्मा

जयराम रमेश

शशि थरूर

गायखंगम

गौरव गोगोई

प्रवीण चक्रवर्ती

इमरान प्रतापगढ़ी

के. राजू

ओमकार सिंह मरकाम

रंजीत रंजन

जिग्नेश मेवाणी

गुरदीप सप्पल

Lok Sabha elections लोकसभा चुनाव Sachin Pilot सचिन पायलट priyanka gandhi प्रियंका गांधी Congress changed in-charge कांग्रेस ने प्रभारी बदले