कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए बनाई मैनिफेस्टो कमेटी, पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम चेयरमैन और टीएस सिंहदेव संयोजक

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए बनाई मैनिफेस्टो कमेटी, पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम चेयरमैन और टीएस सिंहदेव संयोजक

NEW DELHI. कांग्रेस ने अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए तैयारी शुरू कर दी है। कांग्रेस ने मैनिफेस्टो कमेटी बनाई है। इसका चेयरमैन पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम को बनाया गया है। टीएस सिंहदेव संयोजक होंगे।

GB-DHl9bgAA8NMe.jpeg 

मैनिफेस्टो कमेटी

पी. चिदंबरम - चेयरमैन

टीएस सिंहदेव - संयोजक

सिद्धारमैया

प्रियंका गांधी वाड्रा

आनंद शर्मा

जयराम रमेश

शशि थरूर

गायखंगम

गौरव गोगोई

प्रवीण चक्रवर्ती

इमरान प्रतापगढ़ी

के. राजू

ओमकार सिंह मरकाम

रंजीत रंजन

जिग्नेश मेवाणी

गुरदीप सप्पल

कांग्रेस की मैनिफेस्टो कमेटी में छत्तीसगढ़ से टीएस सिंहदेव और मध्यप्रदेश से ओमकार मरकाम शामिल हैं।

Lok Sabha elections Chidambaram Manifesto Committee Chairman Congress Manifesto Committee टीएस सिंहदेव मैनिफेस्टो कमेटी संयोजक चिदंबरम मैनिफेस्टो कमेटी चेयरमैन लोकसभा चुनाव कांग्रेस मैनिफैस्टो कमेटी TS Singhdev Manifesto Committee Convener
Advertisment