कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने उठाई मांग, बोले- प्रियंका हों 24 में पीएम उम्मीदवार, कांग्रेस को दीमक की तरह चाट रहे कुछ लोग

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने उठाई मांग, बोले- प्रियंका हों 24 में पीएम उम्मीदवार, कांग्रेस को दीमक की तरह चाट रहे कुछ लोग

Lucknow. कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम एक बार फिर सुर्खियों में हैं। जहां एक तरफ राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा निकाल चुके हैं और उनके नेतृत्व में ही कांग्रेस संसद में अडाणी मामले पर जेपीसी की मांग पर अड़ी है। वहीं दूसरी तरफ आचार्य प्रमोद कृष्णम ने एक इंटरव्यू में यह कहकर मांग बुलंद कर दी है कि अगले आम चुनाव में कांग्रेस का प्रधानमंत्री उम्मीदवार प्रियंका गांधी को बनाया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस में चेहरों की कोई कमी नहीं है। 



पार्टी को दीमक की तरह चाट रहे कुछ नेता




आचार्य प्रमोद कृष्णम यहीं नहीं रुके, उन्होंने कांग्रेस की हालत पर किए गए सवाल का जवाब देते हुए कह दिया कि कांग्रेस के भीतर ही कुछ लोग हैं, जो पार्टी को अंदर ही अंदर दीमक की तरह चाट रहे हैं और पार्टी को बर्बाद करने की कोशिशों में लगे हुए हैं। उनका इशारा किसकी तरफ है, यह बात उन्होंने उजागर नहीं की। 



यूपी पुलिस पर भी उठाए सवाल




कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने यूपी की कानून व्यवस्था पर किए गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि अगर बुलडोजर ही कानून व्यवस्था को संभाले हुए है तो फिर पुलिस का क्या काम? पुलिस को नगर निगम, सिंचाई और पीडब्ल्यूडी विभाग के हवाले कर देना चाहिए। 




  • यह भी पढ़ें 


  • गुना में दिग्विजय की महेंद्र सिसोदिया को चेतावनी- कांग्रेस सरकार आई तो तुझे छोड़ेंगे नहीं, मंत्री बोले- सिर्फ ईश्वर से डरता हूं



  • पहले भी कर चुके हैं प्रियंका गांधी की वकालत



    आचार्य प्रमोद कृष्णम पहले भी समय-समय पर प्रियंका गांधी का नाम आगे कर चुके हैं। उन्होंने यूपी चुनाव के वक्त भी प्रियंका गांधी के काफी कसीदे पढ़े थे, हालांकि चुनाव परिणाम आने के बाद से वे कई दिनों से शांत थे। बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव का जिम्मा प्रियंका गांधी को ही दिया गया था, उस दौरान उन्होंने लड़की हूं, लड़ सकती हूं का स्लोगन भी दिया था। हालांकि टिकट वितरण के समय वे ज्यादातर सीटों में महिला उम्मीदवार उतारने के वादे को ढंग से पूरा तक नहीं कर पाई थीं। 



    राहुल गांधी कर चुके हैं इनकार




    दरअसल राहुल गांधी पहले ही 2024 के आम चुनाव में प्रधानमंत्री पद की दावेदारी को खारिज कर चुके हैं। ऐसे में प्रियंका को पार्टी का चेहरा बनाने की मांग आने वाले दिनों में और जोर पकड़ सकती है। देखना यह होगा कि प्रमोद कृष्णम की आवाज कितनी दूर तलक जाती है। 


    Congress leader Acharya Pramod Krishnam पीएम उम्मीदवार बनाने की मांग demand to make PM candidate प्रियंका गांधी priyanka gandhi कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम